सीओ के नोटिस पर कार्यालय पहुंच ग्रामीणों ने किया बवाल

लखीसराय। अलीनगर गांव में गैर मजरुआ जमीन पर बसे दलित टोला को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 07:27 PM (IST)
सीओ के नोटिस पर कार्यालय पहुंच ग्रामीणों ने किया बवाल
सीओ के नोटिस पर कार्यालय पहुंच ग्रामीणों ने किया बवाल

लखीसराय। अलीनगर गांव में गैर मजरुआ जमीन पर बसे दलित टोला को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ द्वारा कुल 24 दलित परिवार को नोटिस दिया गया है। सभी को 16 दिसंबर को कार्यालय में मिलने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को नोटिस लेकर सीओ कार्यालय ग्रामीण पहुंचे लेकिन पूरे दिन इंतजार के बाद भी सीओ से भेंट नहीं हुई। इससे ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यालय के बाहर बवाल करना शुरू कर दिया। ग्रामीण आभा देवी, वीणा देवी, अविनाश कुमार, उर्मिला देवी, सुमन कुमार, मनीष कुमार आदि ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन के माध्यम से बताया कि सीओ स्थानीय लोगों की मिलीभगत से दलित टोला को उजाड़ना चाहते हैं जबकि उक्त गैर मजरूआ जमीन पर वे लोग पुश्तैनी से बसे हुए हैं। सरकार द्वारा आवास योजना के तहत दलित परिवार को घर भी दिया गया है। बताया कि गैर मजरूआ जमीन अन्य लोगों के कब्जे में भी है बावजूद केवल दलित परिवार को ही नोटिस दी गई है। बताया कि खाता संख्या 89 पर दलित परिवार बसा है। खसरा 703, 716, 740, 753, 754, 757 जो गैरमजरूआ जमीन है उसे भी मुक्त कराने की मांग की। उधर पूछने के बाबत सीओ नीरज कुमार ने बताया कि बीमार रहने के कारण कार्यालय नहीं पहुंच सके। सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली को लेकर सरकारी जमीन पर ड्राइव चल रहा है इसके तहत जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस दी गई है।

chat bot
आपका साथी