बिना यू डायस कोड के संचालित निजी विद्यालय पर विभाग सख्त

लखीसराय। राज्य सरकार ने सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए यू डायस कोड (जिला शिक्षा सूचना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:10 PM (IST)
बिना यू डायस कोड के संचालित निजी विद्यालय पर विभाग सख्त
बिना यू डायस कोड के संचालित निजी विद्यालय पर विभाग सख्त

लखीसराय। राज्य सरकार ने सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए यू डायस कोड (जिला शिक्षा सूचना प्रणाली) अनिवार्य कर दिया है। शिक्षा विभाग ने जिले में 18 निजी विद्यालयों को चिह्नित किया है जो बिना यू डायस के चल रहे हैं।

डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान उपेंद्र कुमार सिंह ने सभी बीईओ को दोबारा पत्र भेजकर इन निजी विद्यालयों की जांच कर विभागीय फॉर्मेट में रिपोर्ट तलब किया है ताकि इनको यू डायस कोड मिल सके। हालांकि डीपीओ के आदेश के बाद भी बीईओ इस मामले में उदासीन बने हुए हैं। इससे पहले भी डीपीओ ने आदेश जारी कर इन चिह्नित निजी विद्यालयों की रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन किसी भी बीईओ ने डीपीओ के आदेश का अनुपालन नहीं किया।

----------

बिना यू डायस कोड के चल रहे निजी विद्यालय ग्रीन भेली इंटरनेशनल स्कूल जैतपुर, बड़हिया

पैरामाउंट पब्लिक स्कूल, बड़हिया

स्कॉलर वेली स्कूल, बड़हिया

ब्राइट-वे पब्लिक स्कूल, लखीसराय

न्यू ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, लखीसराय

डॉन बास्को मिशन स्कूल, लखीसराय

सनव‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल बालगुदर, लखीसराय

दिल्ली पब्लिक स्कूल, लखीसराय

सुनीता देवी मध्य विद्यालय लखीसराय

आयन पब्लिक स्कूल, हलसी

ज्ञान भारती इंटरनेशनल स्कूल, इटौन, चानन

ब्राइट ऑन एजुकेशन एकेडमी, रामपुर

संस्कार पब्लिक स्कूल, चानन

संत जोसेफ पब्लिक स्कूल कटेहर, सूर्यगढ़ा

आर्या सेंट्रल स्कूल रामनगर गोपालपुर, सूर्यगढ़ा

पूजा कन्या मध्य विद्यालय कटेहर, सूर्यगढ़ा

आवासीय संस्कार पब्लिक स्कूल लखीसराय

------------------

यू डायस पोर्टल पर रजिस्टर करने के ये जानकारी जरूरी

शिक्षा विभाग जिन निजी विद्यालयों को यू डायस कोड उपलब्ध कराएगा उससे पहले यू डायस पोर्टल पर संबंधित विद्यालय की पूरी जानकारी अपलोड करना जरूरी है। बीईओ को निजी विद्यालय की जांच कर विद्यालय का नाम, पता, पंचायत, प्रखंड, विधानसभा क्षेत्र, विद्यालय की स्थापना, विद्यालय प्रधान का नाम व मोबाइल नंबर, विद्यालय में पढ़ाई का स्तर, कार्यरत कुल शिक्षकों की संख्या, किस ट्रस्ट या एनजीओ द्वारा विद्यालय संचालित है, शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता मिली है तो प्रस्वीकृति संख्या एवं वर्ष, विद्यालय भवन की स्थिति, कुल नामांकित बच्चे की संख्या, कुल वर्ग की संख्या, कुल शौचालय की संख्या, पेयजल की उपलब्धता आदि की रिपोर्ट देना है।

--------

बिना यू डायस कोड के संचालित निजी विद्यालयों की जांच कर बीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट देने में विलंब करने पर संबंधित बीईओ के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की जाएगी।

- उपेंद्र कुमार सिंह, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, लखीसराय

chat bot
आपका साथी