पीएम आवास व शौचालय निर्माण में हो रही अवैध वसूली

लखीसराय। भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति की हवा चानन प्रखंड क्षेत्र में निकल रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:55 PM (IST)
पीएम आवास व शौचालय निर्माण में हो रही अवैध वसूली
पीएम आवास व शौचालय निर्माण में हो रही अवैध वसूली

लखीसराय। भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति की हवा चानन प्रखंड क्षेत्र में निकल रही है। पीएम आवास योजना एवं शौचालय निर्माण के नाम पर कमीशन लेने का खेल रुक नहीं रहा है। शौचालय निर्माण में प्रत्येक लाभुक से चार हजार रुपये खाता में राशि भुगतान से पूर्व लिया जा रहा है। जबकि आवास योजना में जीरो टे¨कग कार्य करने एवं सूची में नाम जोड़ने के लिए सौ-दो सौ रुपये तक का अवैध वसूली की जा रही है। ताजा मामला जानकीडीह पंचायत से सामने आया है। राधानगर बेलदरिया गांव निवासी राजकुमार ¨वद, बाल्मीकि यादव, लौली देवी, अकली देवी, रैमन देवी, समरी देवी, मंती देवी, पूजा देवी, बंबी देवी आदि ने बताया कि बीते मंगलवार को आवास सहायक रूपेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने के नाम पर सभी से एक-एक सौ रुपये लिया है। महिलाओं ने रुपये देने के बाद जब आवास सहायक से पूछा कि आवास कब तक मिलेगा तो कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया गया। बुधवार को ही संग्रामपुर की सोनिया देवी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही थी। उसकी शिकायत थी कि उसका शौचालय बनकर तैयार है। प्रखंड स्वच्छता समन्वयक मौसमी कुमारी ने निरीक्षण भी किया है। लेकिन खाता में राशि भेजने से पहले वह चार हजार रुपये नकद देने को कहा रही है। वह इसकी शिकायत बीडीओ से करने आई है। उधर सूत्रों की मानें तो आवास एवं शौचालय योजना का लाभ बिना रिश्वत दिए नहीं मिलता है। इसमें सभी पदाधिकारियों का शेयर होता है। यही कारण है कि आज तक तमाम शिकायत के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पाया है। उधर पूछने के बाबत बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि इन दोनों मामले की जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले कमियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी