पंद्रह सौ लीटर स्प्रीट के साथ एक गिरफ्तार, पिकअप वैन जब्त

लखीसराय। उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को बाइपास रोड से एक पिकअप वैन से अंडा के खाली क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:31 PM (IST)
पंद्रह सौ लीटर स्प्रीट के साथ एक गिरफ्तार, पिकअप वैन जब्त
पंद्रह सौ लीटर स्प्रीट के साथ एक गिरफ्तार, पिकअप वैन जब्त

लखीसराय। उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को बाइपास रोड से एक पिकअप वैन से अंडा के खाली कार्टन में छिपाकर रखे सात ड्रम में करीब 1,500 लीटर स्प्रीट बरामद करते हुए वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उत्पाद विभाग की पुलिस ने पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया है। अधीक्षक उत्पाद शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि बाइपास रोड में वाहन चे¨कग के दौरान अंडा के खाली कार्टन लदी पिकअप भान संख्या बीआर-03 के 7262 को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में अंडा के खाली कार्टन के नीचे छुपाकर रखा हुआ सात ड्रम में करीब 1,500 लीटर स्प्रीट बरामद हुआ। उत्पाद विभाग की पुलिस ने वाहन चालक धनबाद (झारखंड) जिला के लियाबाद निवासी जुम्मन खान के पुत्र सिकंदर खान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सिकंदर खान ने उत्पाद विभाग की पुलिस को बताया कि स्प्रीट को वह गिरीडीह मोड़ से छपरा ले जा रहा था। उसने बताया कि उसकी गाड़ी के आगे-आगे एक बोलेरो पर सवार होकर स्प्रीट का मालिक भी जा रहा था। जब्त पिकअप वैन आरा, भोजपुर के गोपरा निवासी ललन ¨सह के पुत्र उपेन्द्र ¨सह की है। अधीक्षक उत्पाद ने बताया कि नकली देसी, मसालेदार एवं विदेशी शराब बनाने के लिए स्प्रीट ले जाया जा रहा था। 1,500 लीटर स्प्रीट से कम-से-कम 7,500 लीटर शराब तैयार होगी। छापामारी में अधीक्षक उत्पाद शैलेन्द्र कुमार चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद भूपेन्द्र कुमार ¨सह, उत्पाद सिपाही नीरज कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी