प्रधानाध्यापकों की पो¨स्टग पर मंथन अब भी जारी

लखीसराय। जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी की उपस्थिति में डीईओ सुनयना कुमारी की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:24 PM (IST)
प्रधानाध्यापकों की पो¨स्टग पर मंथन अब भी जारी
प्रधानाध्यापकों की पो¨स्टग पर मंथन अब भी जारी

लखीसराय। जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी की उपस्थिति में डीईओ सुनयना कुमारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय प्रोन्नति समिति की हुई बैठक में भी एक माह पूर्व प्रोन्नत हुए 81 प्रधानाध्यापकों की विद्यालय में पो¨स्टग का मामला नहीं सुलझा। गुरुवार को भी मंथन जारी रहा। प्रोन्नत हुए शिक्षक पो¨स्टग की जानकारी के लिए परेशान रहे। जानकारी के अनुसार डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी की निगरानी में समिति की अध्यक्षा सह डीईओ सुनयना कुमारी, सदस्य डीपीओ प्रेम रंजन, डीसीएलआर नीरज कुमार एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार की बैठक हुई। जिसमें डीएम की निगरानी में पूरी पारदर्शिता के साथ प्रोन्नत हुए 81 प्रधानाध्यापकों को 68 उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं 13 मध्य विद्यालय में पो¨स्टग कर विद्यालय आवंटित कर दिया गया। डीपीओ स्थापना द्वारा इसकी फाइनल सूची भी तैयार कर ली गई। लेकिन इस सूची पर भी मंथन जारी रहने एवं फाइनल सूची पर पदाधिकारियों का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग द्वारा सूची जारी नहीं की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश के बाद बनी पो¨स्टग सूची में भी फेरबदल को लेकर गोपनीय स्तर से मंथन जारी है। विदित हो कि बीते एक माह से प्रोन्नत हुए शिक्षकों की पो¨स्टग को लेकर शिक्षा विभाग सुर्खियों में है। शुक्रवार को सूची जारी होने की उम्मीद की जा रही है।

chat bot
आपका साथी