समस्याओं को लेकर मंत्री से मिला किसान प्रतिनिधिमंडल

लखीसराय। कृषि विकास समिति बड़हिया के तत्वावधान में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:37 PM (IST)
समस्याओं को लेकर मंत्री से मिला किसान प्रतिनिधिमंडल
समस्याओं को लेकर मंत्री से मिला किसान प्रतिनिधिमंडल

लखीसराय। कृषि विकास समिति बड़हिया के तत्वावधान में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ¨सह उर्फ ललन ¨सह से लखीसराय में मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का नेतृत्व करते हुए समिति के सचिव संजीव ¨सह ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बड़हिया टाल क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने मंत्री से कहा कि बिहार सरकार द्वारा बनाए गए टाल क्षेत्र के डीपीआर में देवा सोती, दुधपनिया नेहरा, नवोदय विद्यालय होते हुए छवि सहिया सोती एवं वंडर सोती से महाराम चक, कोठवा, फदरपुर होते हुए घाट कुसुंभा तथा नवोदय विद्यालय से कटिहारी पुल तक सोती का उड़ाही कार्य योजना छूट गया है। उसे डीपीआर में जुड़वाकर सोती के दोनों ओर बांध पर पौधरोपण कराने एवं सड़क निर्माण कराने की अपील की। वहीं टाल क्षेत्र में पूर्व से उड़ाही की गई सोती पर आने जाने के लिए पुलिया एवं नील गाय के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की अपील की। इस मौके पर किसान नेता श्यामनन्दन ¨सह,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, जदयू नेता सुजीत कुमार, वार्ड पार्षद अमित कुमार, साहिल कुमार, शशांक कुमार, चक्रवर्ती कुमार, पंकज कुमार, निर्भय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी