सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : मंत्री

लखीसराय। जदयू चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के भिड़हा गांव में प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:57 PM (IST)
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : मंत्री
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : मंत्री

लखीसराय। जदयू चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के भिड़हा गांव में प्रखंड स्तरीय पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू पंचायत अध्यक्ष बच्चू यादव ने की जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रवण कुमार ने कार्यकर्ताओं के बताए समस्याओं और भ्रष्टाचार के सवाल पर विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि देश की पहली सरकार है जिसकी योजनाएं हर-घर तक पहुंची है। मुख्यमंत्री साईकिल योजना के तहत 30 लाख 50 हजार छात्र-छात्राओं को साईकिल दिया गया। भ्रष्टाचार के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। लोक शिकायत निवारण कानून, सूचना का अधिकार कानून, आरटीपीएस के माध्यम से भ्रष्टाचारी की कमर तोड़ने का काम सरकार कर रही है। उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख रुपये की ऋण सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य बिहार है। महिलाओं के लिए सरकार के द्वारा बेटी पैदा होते ही मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। किसानों के लिए चलाई गई योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत के मुखिया चाहे तो पंचायत के एक भी आदमी दुखी नहीं रहेंगे। 2020 तक प्रदेश के सभी गांवों तक 100 की आबादी वाली गांव तक भी सरकार ने सड़क बनाने के लिए कानून बना दिया है। सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने मे शर्म महसूस हो, गर्व से कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में बताएं।

कार्यकर्ता सम्मेलन में सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी महतो ने अभिनंदन पत्र पढ़ कर मंत्री का स्वागत किया। मौके पर जदयू नेता डॉ. सुनील कुमार ने सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने पंचायत स्तर पर सभी प्रकोष्ठों का गठन और 5 अक्टूबर को लखीसराय केआरके मैदान में दलित महादलित सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। सम्मेलन मे सूर्यगढ़ा की सभी पंचायतों के संगठन प्रभारी के नामों की घोषणा की। जिप अध्यक्ष रामशंकर ¨सह उर्फ नुनू बाबू, जदयू के जिला महासचिव अशोक मंडल, जदयू के लखीसराय जिला संगठन प्रभारी विनोद दास ने कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के बारे में जानकारी दी। जिप सदस्य प्रभा देवी, जदयू वरीय जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, प्रदेश जदयू अत्यंत पिछड़ा के महासचिव जनार्दन प्रसाद मेहता, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामगोपाल ड्रोलिया, जदयू के पूर्व प्रदेश महामंत्री शिवरंजन ¨सह उर्फ लाला बाबू, जदयू राज्य परिषद के सदस्य कैलाशपति महतो, प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष विजय आनंद, जदयू नेता प्रवीण कुमार पंकज, किरणपुर पंचायत के जदयू अध्यक्ष उमेश मंडल, खावा राजपुर पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष राजीव रंजन, प्रखंड युवा जदयू के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार, अशोक ठाकुर, किरणपुर पंचायत के मुखिया अनंत कुमार आनंद सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी बात रखी।

chat bot
आपका साथी