निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा करें फार्म

शनिवार को मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आइसीडीएस विभाग के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:54 PM (IST)
निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा करें फार्म
निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा करें फार्म

संवाद सहयोगी, लखीसराय। शनिवार को मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आइसीडीएस विभाग के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में डीडीसी निखिल धनराज, प्रभारी डीपीओ आइसीडीएस आभा कुमारी के अलावा सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थी। डीएम ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक सूची से छुटे महिला वोटरों का नाम जोड़ने के लिए फार्म छह भरकर 30 नवंबर तक जमा करने को कहा। प्रभारी डीपीओ आभा कुमारी ने राज्य स्तर पर विभागीय मंत्री के साथ हुई समीक्षा बैठक में मिले निर्देश की जानकारी सभी सीडीपीओ को देते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों का गहन निरीक्षण करने का निर्देश दिया। डीपीओ ने डीएम को जानकारी दी कि जिले में कुल 1,187 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इसमें 200 से अधिक केंद्रों का अपना भूमि भवन नहीं है। इस कारण उस केंद्र के बच्चे प्रभावित होते हैं। इस मामले में डीएम ने डीपीओ को विभागीय पत्राचार करने को कहा। जिले में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की लंबित चयन प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान डीएम ने डीपीओ को पंचायत निर्वाचन समाप्ति के बाद सेविका-सहायिका के रिक्त पदों पर बहाली की कार्रवाई शुरू करने का निदेश दिया। इसके लिए पूर्व से डाटा मैपिग करने को कहा गया। पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की नगण्य उपस्थिति पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने निदेश दिया कि केयर इंडिया, आइसीडीएस और एनआरसी को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अति कुपोषित बच्चों को केंद्र तक लाने में आइसीडीएस की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी सीडीपीओ को प्रत्येक महिला पर्यवेक्षिका का लक्ष्य तय कर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया। केयर इंडिया के प्रतिनिधि ने बताया कि जिले में लगभग 4,300 बच्चे अतिकुपोषित के श्रेणी में है। डीएम ने महिला पर्यवेक्षिका और आगनबाड़ी सेविका, सहायिका का एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का निर्दश दिया। बैठक में सभी सीडीपीओ को आगनबाड़ी एप के माध्यम से होने वाले निरीक्षण को व्यावहारिक स्तर पर करने को कहा गया। आंगनबाड़ी केंद्र पर लोकेशन साइनेज के माध्यम से प्रदर्शित करने को कहा गया। प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को केंद्र पर आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता दिवस के दिन सेविका-सहायिका, एएनएम को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने, एल्वेंडजोल टेबलेट, आयरन एवं फोलिक एसिड की टेबलेट वितरण करने का निर्देश दिया गया। महिला हेल्पलाइन के कार्यों की सभी समीक्षा में 65 केस लंबित पाया गया। इस पर डीएम ने लंबित केस का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक की जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने दी।

chat bot
आपका साथी