मननपुर बाजार दुर्गा मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित, लगे जयकारे

फोटो - 12 एलएचके 30 31 दुर्गा मंदिर के शिखर पर कुल 11 कलश की हुई स्थापना दूर से मंि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:24 PM (IST)
मननपुर बाजार दुर्गा मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित, लगे जयकारे
मननपुर बाजार दुर्गा मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित, लगे जयकारे

फोटो - 12 एलएचके 30, 31

दुर्गा मंदिर के शिखर पर कुल 11 कलश की हुई स्थापना, दूर से मंदिर लोगों को करने लगे आकर्षित

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : चानन प्रखंड में बुधवार को देवी मंदिरों का पट खुल जाएगा। इससे पहले महा अष्टमी पूजन और जगरना होगा। देवी मंदिरों का पट खुलते ही श्रद्धालु मां दुर्गा सहित अन्य प्रतिमाओं का दर्शन कर सकेंगे। मंगलवार को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा आस्था के साथ की गई। इस मौके पर श्री-श्री 108 मां दुर्गा मंदिर मननपुर बाजार के नवनिर्मित मंदिर के शिखर पर भव्य कलश की स्थापना की गई। इससे पहले पंडित प्रवीण पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन किया। मंदिर के शिखर पर कलश की स्थापना से मंदिर आकर्षक बढ़ गया है। इससे पूर्व दुर्गा पूजा को लेकर बेलभरनी पूजा के साथ-साथ कलश लेकर मननपुर बाजार में शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर के शिखर पर कुल 11 कलश की स्थापना की गई। इसमें मुख्य शिखर पर पांच एवं दो छोटे-छोटे शिखर पर तीन-तीन कलश की स्थापना की गई है। पंडित प्रवीण पांडेय ने देर रात प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। महाअष्टमी पूजा बुधवार को होगी। मंदिर पर कलश स्थापित करने में पूजा समिति के कोषाध्यक्ष लखेंद्र वर्मा, तनेशवर यादव, संजय कुमार सुमन, रामानंद वर्मा, श्रीनिवास वर्णबाल, अरविद वर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी