लखीसराय के अशोकधाम रोड से 17 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय । झारखंड से लखीसराय जिले में शराब तस्करी का तार जुड़ा हुआ है। शराब तस्कर मु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 07:13 PM (IST)
लखीसराय के अशोकधाम रोड से 17 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
लखीसराय के अशोकधाम रोड से 17 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय । झारखंड से लखीसराय जिले में शराब तस्करी का तार जुड़ा हुआ है। शराब तस्कर मुख्य मार्ग को छोड़कर पुरानी बाइपास अशोकधाम रोड के रास्ते शराब की खेप तस्करों तक पहुंचाते हैं। शनिवार को देवघर से विदेशी शराब की एक खेप लेकर आ रहे दो तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने 17 कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब को लखीसराय में किसी तस्कर को डिलीवरी करनी थी। शनिवार को बालगुदर स्थित निर्माणाधीन म्यूजियम के पास उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट के पास उत्पाद थाना की महिला एसआइ पवित्रा कुमारी वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान अशोकधाम की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को रोका। पुलिस को चालक ने बताया कि गाड़ी खाली है सब्जी लाने जा रहे हैं। जब पिकअप वैन की जांच की गई तो तिरपाल के नीचे प्लास्टिक के खाली कैरेट के नीचे शराब के कार्टन रखे थे। वैन से झारखंड निर्मित 375 एमएल की 17 कार्टन (408 बोतल) इम्पीरियल ब्लू और 375 एमएल की 41 बोतल मेकडोवेल शराब मिली। इसके बाद पुलिस ने पिकअप वैन के चालक देवघर निवासी गोपाल कुमार और सिकंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पेशेवर शराब तस्कर है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी