सत संघियों ने अस्पताल परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधन में सत संघी बाबा धरम दास की जयंती पर सफाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:49 PM (IST)
सत संघियों ने अस्पताल परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
सत संघियों ने अस्पताल परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधन में सत संघी बाबा धरम दास की जयंती पर सफाई कार्यक्रम संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधन में शनिवार को सत संघी बाबा धरम दास की जयंती पर खावा, कजरा व सैदपुरा के संघियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। खावा के संघी सुबोध कुमार मुखी, कजरा के संघी त्रिलोकी साव मुखी के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में फैली गंदगी की सफाई की गई। अस्पताल में उगे जंगली घास, झाड़ी के अलावा कचरे की सफाई मानव सेवा के ख्याल से की गई। उन्होंने बताया कि मौसम का प्रतिकूल असर दिख रहा है। इसलिए स्वच्छता को जन संकल्प के रूप में लेना होगा। रोगमुक्त जीवन के लिए सफाई के महत्व को समझना होगा। एक भारतीय होने के नाते बाबा धरम दास की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाकर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन मानव सेवा का काम कर रहा है। स्वच्छता पर ध्यान नहीं देने पर निमोनिया, पीलिया जैसी घातक बीमारी का प्रकोप बढ़ जाता है। यह महामारी का रूप ले लेता है। इसलिए सभी लोग अपने घर की साफ-सफाई के अलावा किचन, बाथरूम, शौचालय को संपूर्ण तरीके से साफ रखें। इस मौके पर सैदपुरा के संघी शरण मल्लिक, संजय कुमार के अलावा कजरा एवं खावा के दर्जनों संघी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी