करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

घर के सामने कंटीले तार पर गीला कपड़ा सुखाने के दौरान हुआ हादसा संसू. बड़हिया (लखीस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 05:15 PM (IST)
करंट की चपेट में आकर महिला की मौत
करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

घर के सामने कंटीले तार पर गीला कपड़ा सुखाने के दौरान हुआ हादसा संसू., बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया थाना क्षेत्र के बीएनएम कॉलेज के समीप वार्ड संख्या-14 स्थित खुशहाल टोला में शुक्रवार को एक महिला की मौत करंट की चपेट में आकर हो गई। मृतक महिला की पहचान खुशहाल टोला निवासी हरदेव पासवान की 45 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष डीके पांडेय पहुंचकर घटना की जांच की। जानकारी के अनुसार प्रमिला देवी गीला कपड़ा सुखाने के लिए घर के आगे खेत में घेराबंदी के लिए लगे कंटीले तार पर डाल रही थी। तार में पहले से करंट प्रवाहित थी। महिला उसकी चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे तार से छुड़ाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रमिला देवी के मौत हो जाने से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया की मृतक के पुत्र कुंदन कुमार के लिखित बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी