संगीत में जागृति, चित्रकला में ज्योति व रंगोली में मुस्कान ने मारी बाजी

जल-जीवन-हरियाली विषय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित डीईओ ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:15 AM (IST)
संगीत में जागृति, चित्रकला में ज्योति व रंगोली में मुस्कान ने मारी बाजी
संगीत में जागृति, चित्रकला में ज्योति व रंगोली में मुस्कान ने मारी बाजी

जल-जीवन-हरियाली विषय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित, डीईओ ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत संवाद सहयोगी, लखीसराय : मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक करने एवं वातावरण निर्माण को लेकर शुक्रवार को स्थानीय केआरके उवि में शिक्षा विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली विषय पर जिला स्तरीय रंगोली, चित्रकला, संगीत एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में विभिन्न विद्यालयों की छात्रों ने रंग बिरंगी रंगोली बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं छात्र-छात्राओं ने जल-जीवन-हरियाली पर फोकस करते हुए पेंटिग तैयार किया। शिक्षक आलोक कुमार, रणवीर कुमार, उपेंद्र कुमार की देखरेख में पेंटिग और रंगोली प्रतियोगिता हुई। संगीत शिक्षक अरविद कुमार भारती, पप्पू रावत एवं अरविद पासवान की देखरेख में संगीत प्रतियोगिता एवं शिक्षिका निशा कुमारी, शिक्षक इंद्रजीत कुमार एवं अरविद कुमार की निगरानी में भाषण प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार ने किया। मुख्य अतिथि डीईओ सुनयना कुमारी ने सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल और डिक्शनरी देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मध्य विद्यालय नया बाजार के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, बीआरपी प्रमोद कुमार प्रमोद के अलावे डीएवी लखीसराय, दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, गोविद उच्च विद्यालय मानो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविदबीघा आदि विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

------------------------------

चित्रकला प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी प्रथम - ज्योति कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय घोसैठ

द्वितीय - स्नेहा सृष्टि, डीएवी लखीसराय

तृतीय - आलोक कुमार, उच्च विद्यालय साबिकपुर

--------------------------

रंगोली प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी प्रथम - मुस्कान कुमारी, मध्य विद्यालय नया बाजार लखीसराय

द्वितीय - खुशी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर

तृतीय - रोशनी कुमारी, उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा

----------------------------

भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी प्रथम - ज्योति कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविदबीघा

द्वितीय - अमृता कुमारी, मध्य विद्यालय मानो

तृतीय - कृतिका राज, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय लखीसराय

-------------------------------

संगीत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी प्रथम - जागृति कुमारी, उच्च विद्यालय माणिकपुर

द्वितीय - तनूजा पायल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गढ़ी विशनपुर

तृतीय - दिव्या कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय घोसैठ

chat bot
आपका साथी