केब व एनआरसी बिल देश के संविधान के विरुद्ध षड्यंत्र

विरोध में वामदलों का 19 को बिहार बंद का आह्वान भाकपा का जिला संगठन सम्मेलन अब जनवरी में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:17 PM (IST)
केब व एनआरसी बिल देश के संविधान के विरुद्ध षड्यंत्र
केब व एनआरसी बिल देश के संविधान के विरुद्ध षड्यंत्र

विरोध में वामदलों का 19 को बिहार बंद का आह्वान

भाकपा का जिला संगठन सम्मेलन अब जनवरी में संस., लखीसराय : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संतर मोहल्ला स्थित जिला कार्यालय में रविवार को पार्टी की जिला परिषद की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रो. विजयेंद्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में केब और एनआरसी की कड़ी निदा की गई। प्रो. विजयेंद्र ने कहा कि भाजपा भारतीय संविधान को बदलने की ओर बढ़ रहा है। यह बिल देश के संविधान के विरुद्ध षड्यंत्र है, जो धर्म को आधार बनाता है, जबकि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है। यह बिल हिदू-मुसलमानों के बीच दीवार खड़ा कर रही है, जो देश के लिए खतरनाक है। इसके विरोध का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शायद ही कोई राज्य हो, जहां उबाल पैदा न हो रहा है। कई राज्यों में 4-5 दिनों से इंटरनेट बंद है, कई राज्यों में यह विरोध हिसक हो चला, जो दुखद है। बावजूद इसके लिए जिम्मेदार भाजपा अपने किए पर कायम है। पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ माह पूर्व केंद्र सरकार तुगलकी मोटर वाहन बिल लेकर आई। इसका विपक्ष शासित ही नहीं, बल्कि कई भाजपा शासित राज्यों ने भी लागू करने से मना कर दिया। अब केब और एनआरसी कानून लागू किया गया है। इसके विरुद्ध वाम दलों का 19 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान है। भाकपा के अलावा भाकपा (मा.), भाकपा (माले) आदि दल इस बंदी में शामिल हैं। इसके लिए प्रचार-प्रसार का अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। एक अन्य प्रस्ताव में 23-24 दिसंबर को आयोजित जिला संगठन सम्मेलन को बढ़ाकर 11-12 जनवरी कर दिया गया है। बैठक में हर्षित यादव, कमलेश्वरी महतो, जनार्दन सिंह, रामपदारथ सिंह, महेश्वरी सिंह, रोशन कुमार सिन्हा, मदन मोहन मुरारी, उमेश दास, रामनरेश यादव, जयप्रकाश बिद, राजेश्वरी सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी