मननपुर में आरपीएफ ने चलाया अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम

फुटपाथी दुकानदारों को रेलवे परिसर से किया गया बेदखल कथित ठेकेदार को रुपये नहीं देन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:15 AM (IST)
मननपुर में आरपीएफ ने चलाया अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम
मननपुर में आरपीएफ ने चलाया अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम

फुटपाथी दुकानदारों को रेलवे परिसर से किया गया बेदखल

कथित ठेकेदार को रुपये नहीं देना दुकानदारों को पड़ा महंगा संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : मंगलवार को किऊल-झाझा रेलखंड के बीच मननपुर रेलवे स्टेशन परिसर में फुटपाथी दुकानों पर रेल पुलिस का डंडा चला और सभी अस्थाई फुटपाथी दुकानों को हटाकर रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य आरपीएफ इंस्पेक्टर झाझा राजकुमार कच्छबाहा के नेतृत्व में आए रेल पुलिस के जवानों ने रेलवे परिसर में लगी चाय, पान, नास्ता, मिठाई, सब्जी आदि की अस्थाई दुकानों को हटा दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री कच्छबाहा ने बताया कि मननपुर रेलवे स्टेशन परिसर का अतिक्रमण वरीय अधिकारी के आदेश पर हटाया जा रहा है। उधर मननपुर रेलवे स्टेशन परिसर में फुटपाथी दुकानदारों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर झाझा के नाम पर फुटपाथी दुकानदारों से प्रतिदिन 40 से 100 रुपये की वसूली कथित ठेकेदार करता है। आरपीएफ, जीआरपी एवं अन्य रेल पदाधिकारी को तय राशि देने से अक्टूबर एवं नवंबर माह में कथित ठेकेदार को घाटा लगा। इसके बाद उक्त ठेकेदार ने फुटपाथी दुकानदारों से पूर्व की तय राशि से अधिक राशि की मांग की थी। जिसे देने से दुकानदारों ने इन्कार कर दिया था। इसके बाद ही उक्त कार्रवाई की गई। हालांकि आरपीएफ इंस्पेक्टर ने इस आरोप को खारिज करते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए दुकान हटाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी