पूर्व विधायक सहित सात के खिलाफ हत्या कर लाश गायब करने का केस दर्ज

चचेरे भाई ने कर ली खुदकशी विधवा ने हत्या का दर्ज कराया केस संवाद सहयोगी लखीसराय अपन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:16 AM (IST)
पूर्व विधायक सहित सात के खिलाफ हत्या कर लाश गायब करने का केस दर्ज
पूर्व विधायक सहित सात के खिलाफ हत्या कर लाश गायब करने का केस दर्ज

चचेरे भाई ने कर ली खुदकशी, विधवा ने हत्या का दर्ज कराया केस संवाद सहयोगी, लखीसराय : अपने चचेरा भाई की हत्या कर लाश को गायब करने को लेकर शुक्रवार को लखीसराय थाना में लखीसराय के पूर्व विधायक फुलेना सिंह सहित परिवार के सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। आरोपित में पूर्व विधायक के अलावा उनके भाई पप्पू सिंह, पुत्र दीपक कुमार, मृतक के पिता रामविलास सिंह, भाई सुनील कुमार उर्फ मुखिया जी, रंजीत कुमार एवं उसकी पत्नी शामिल है। विद्यापीठ इंगलिश निवासी संजीत कुमार की पत्नी रिकू देवी ने लखीसराय थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाई है। इसमें कहा गया है कि गुरुवार की शाम लगभग 5:00 बजे उसके पति संजीत कुमार संपत्ति बंटवारा को लेकर अपने पिता रामविलास सिंह, भाई सुनील कुमार, रंजीत कुमार, भाभी इंदु देवी एवं पूर्व विधायक फुलेना सिंह के पुत्र दीपक कुमार के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान उसके पति की बचाओ-बचाओ की आवाज आई। जब वह पति को देखने के लिए जाने लगी तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया। कुछ देर के बाद पति की आवाज आनी बंद हो गई। इसके बाद मोकामा (पटना) से उसके मायके से कुछ लोगों ने आकर उसे कमरा खोलकर निकाला। अपने पति के संबंध में पूछ ने पर पूर्व विधायक फुलेना सिंह एवं उसके भाई पप्पू सिंह ने कहा कि वह अब कभी नहीं आएगा। उसने कहा है कि उसके पति की हत्या कर लाश को गायब कर दिया गया है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार घरेलू विवाद में संजीत कुमार ने विषपान कर लिया। स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की सहमति से उसका दाह-संस्कार कर दिया गया। पूर्व विधायक फुलेना सिंह ने हत्या के आरोप को साजिश बताते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि दुखद घटना में भी लोग साजिश रच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी