अधिक उपज के लिए जीरो टिलेज व श्री विधि का करें उपयोग

आत्मा के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान के तहत प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:56 PM (IST)
अधिक उपज के लिए जीरो टिलेज व श्री विधि का करें उपयोग
अधिक उपज के लिए जीरो टिलेज व श्री विधि का करें उपयोग

आत्मा के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान के तहत प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित

संवाद सहयोगी, लखीसराय : स्थानीय ई-किसान भवन में मंगलवार को आत्मा के तत्वावधान में रबी महाअभियान 2019 के तहत प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख लीला देवी, उप प्रमुख टुनटुन यादव, आत्मा के लखीसराय प्रखंड अध्यक्ष सुदामा सिंह, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी छोटी कुमारी एवं गढ़ी विशनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश मोदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद ठाकुर ने कहा कि रबी फसल के अधिक उपज के लिए वैज्ञानिक खेती जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बोआई एवं श्री विधि से गेहूं की खेती कर अधिक उपज प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को समय-समय पर खेतों की मिट्टी जांच कराकर खेतों में जरूरत के मुताबिक उर्वरक एवं कीटनाशी दवा का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि लखीसराय प्रखंड में तीन हजार सात सौ हेक्टेयर में गेहूं, 25 हेक्टेयर में जौ, 150 हेक्टेयर में मक्का, 800 हेक्टेयर में चना, 550 हेक्टेयर में मसूर, 100 हेक्टेयर में मटर, 150 हेक्टेयर में सरसों, 45 हेक्टेयर में तीसी एवं आठ हेक्टेयर जमीन में सूर्यमुखी की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को लक्ष्य के अनुरूप रबी फसल की बोआई कराने के लिए सजग रहने की अपील की। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को गेहूं, चना, जौ, शंकर मक्का, मसूर, परवल, आलू, राजमा, टमाटर, मिर्च आदि की उन्नत खेती करने की जानकारी दी। किसानों को जैव उर्वरक, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तकनीक एवं कृषि यंत्र का उपयोग करने की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं प्रखंड के दर्जनों किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी