तीसरे दिन अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, बेखबर प्रशासन

सूर्यगढ़ा के विधायक भी अनशन कारियों के साथ धरना पर बैठे बोले डीलर बहाली में हुई है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:17 PM (IST)
तीसरे दिन अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, बेखबर प्रशासन
तीसरे दिन अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, बेखबर प्रशासन

सूर्यगढ़ा के विधायक भी अनशन कारियों के साथ धरना पर बैठे, बोले डीलर बहाली में हुई है धांधली

डीलर बहाली में भ्रष्टाचार को ले आमरण-अनशन पर बैठे अभ्यर्थी का मेडिकल टीम ने किया इलाज संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय प्रखंड के साबिकपुर पंचायत में डीलर बहाली में अनियमितता को लेकर अभ्यर्थी रत्नेश्वर पांडेय के साथ जिले की विभिन्न पंचायतों के दर्जन भर अभ्यर्थियों का रविवार को तीसरे दिन भी आमरण अनशन एवं धरना जारी रहा। सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव भी अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए उनके साथ धरना पर बैठे। अनशन के तीसरे दिन अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ गई। सदर अस्पताल के चिकित्सक विपिन कुमार ने आकर इलाज किया। सूर्यगढ़ा विधायक यादव ने कहा कि जिले में डीलर बहाली में घोर अनियमितता बरती गई है। तीन-तीन लाख रुपये रिश्वत देने वाले अभ्यर्थियों को ही जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन देकर जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारी एक दल विशेष के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। तीन दिन से आमरण-अनशन पर बैठे अभ्यर्थी रत्नेश्वर पांडेय की हालत बिगड़ने लगी है परंतु जिला प्रशासन द्वारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। अभ्यर्थी पांडेय ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लेंगे। अमहरा पंचायत की अभ्यर्थी रूबी कुमारी के अलावा महेशलेटा निवासी रवींद्र कुमार, संग्रामपुर पंचायत के सत्यप्रकाश कुमार, शिवशंकर प्रसाद, खुटुकपार के महेश प्रसाद, गोहरी के राजेश दास, अमहरा के जितेंद्र कुमार केवट, नगर परिषद वार्ड नंबर एक से मनोज कुमार, वार्ड नंबर 33 से पवन कुमार शामिल हैं। रत्नेश्वर पांडेय के समर्थन में सूर्यगढ़ा प्रखंड के नयाटोला सलेमपुर निवासी देवांशु कुमार भी शनिवार से धरना पर बैठे हैं।

chat bot
आपका साथी