सड़क किनारे खड़ी बच्ची को बेलगाम बस ने कुचला, मौत

रामगढ़ चौक पीएचसी के आगे चोटहा मोड़ के नजदीक हुआ हादसा भाग रही बस को पुलिस ने किया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:26 AM (IST)
सड़क किनारे खड़ी बच्ची को बेलगाम बस ने कुचला, मौत
सड़क किनारे खड़ी बच्ची को बेलगाम बस ने कुचला, मौत

रामगढ़ चौक पीएचसी के आगे चोटहा मोड़ के नजदीक हुआ हादसा, भाग रही बस को पुलिस ने किया जब्त

आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ मुख्य मार्ग को चार घंटा किया जाम, पुलिस पर भी ग्रामीणों का फूटा गुस्सा संवाद सूत्र, रामगढ़ चौक (लखीसराय) : रविवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएचसी से थोड़ी दूर चोटहा मोड़ के नजदीक अपनी मां के साथ खड़ी पांच वर्षीय मासूम बच्ची को एक बेलागम बस ने कुचल दिया। इससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई। बच्ची की पहचान लखीसराय प्रखंड़ के दामोदरपुर पंचायत के चोटहा निवासी श्रवण यादव की पुत्री सुनीति कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद पीड़ित परिवार के परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर शव के साथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। वहीं चालक बस लेकर लखीसराय की तरफ फरार हो गया। मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। आक्रोशित लोग बस को जब्त कर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचकर रामगढ़ चौक, तेतरहट एवं कबैया थाना की पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजन एवं ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देख तीनों थानों की पुलिस को मौके से भागना पड़ा। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से एसपी आवास के नजदीक से पुलिस ने हादसे में शामिल बस (जेएच-01सी-8775) को जब्त कर कबैया थाना ले आई। कुछ आक्रोशित ग्रामीण कबैया थाना पहुंचकर आरोपित बस चालक पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पुलिस की मौजूदगी में बस मालिक एवं उसके सहयोगी ग्रामीणों से उलझ गए। इसको लेकर ग्रामीण और आक्रोशित हो उठे और पुलिस से भी उलझ गए। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। करीब चार घंटा बाद लखीसराय बीडीओ नीरज कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए नकद राशि देकर जाम हटवाया। इस दौरान लखीसराय-रामगढ़ चौक पथ पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। रामगढ़ चौक थाना के एसआइ बिदेश्वर पासवान ने बताया कि बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी