लखीसराय में 7,1603 योग्य दंपती चिह्नित

परिवार नियोजन को बढ़ावा देने वाले दंपती का आदर्श दंपती के रूप में किया गया है चयन संवाद सहयोगी, लखी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 07:39 PM (IST)
लखीसराय में 7,1603 योग्य दंपती चिह्नित
लखीसराय में 7,1603 योग्य दंपती चिह्नित

परिवार नियोजन को बढ़ावा देने वाले दंपती का आदर्श दंपती के रूप में किया गया है चयन संवाद सहयोगी, लखीसराय : स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आदर्श दंपती योजना चलाई है। इसके तहत परिवार नियोजन का विभिन्न तरीका अपनाने के लिए नव विवाहित दंपती को प्रोत्साहित करने की आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशा कार्यकर्ता के प्रोत्साहित करने के बाद परिवार नियोजन का विभिन्न तरीका अपनाने वाले प्रत्येक आदर्श दंपती के लिए संबंधित आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। परिवार नियोजन का विभिन्न तरीका अपना कर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने वाले दंपती को आदर्श दंपती की श्रेणी में रखा गया है। वर्ष 2018-19 में आशा कार्यकर्ताओं के सर्वेक्षण में जिले में 71,603 आदर्श दंपती को

चिह्नित किया गया है। पीएचसी वार योग्य दंपती की संख्या

------------------------------

लखीसराय पीएचसी

----------------

बिना संतान वाले योग्य दंपती - 1,017

एक बच्चा वाले योग्य दंपती - 12,495

दो बच्चा वाले योग्य दंपती - 28,299

शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा जन्म देने वाले योग्य दंपती - 56

पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन वर्ष का अंतराल सुनिश्चित करने वाले योग्य दंपती - 31

एक संतान के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 00

दूसरे बच्चे के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 786 सूर्यगढ़ा पीएचसी

-------------

बिना संतान वाले योग्य दंपती - 6,122

एक बच्चा वाले योग्य दंपती - 5,351

दो बच्चा वाले योग्य दंपती - 9,424

शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा जन्म देने वाले योग्य दंपती - 00

पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन वर्ष का अंतराल सुनिश्चित करने वाले योग्य दंपती - 00

एक संतान के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती -00

दूसरे बच्चे के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 01 पिपरिया पीएचसी

-------------

बिना संतान वाले वाले योग्य दंपती - 257

एक बच्चा वाले योग्य दंपती - 209

दो बच्चा वाले योग्य दंपती - 536

शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा जन्म देने वाले योग्य दंपती - 258

पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन वर्ष का अंतराल सुनिश्चित करने वाले योग्य दंपती - 227

एक संतान के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 00

दूसरे बच्चे के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 00 हलसी पीएचसी

------------

बिना संतान वाले योग्य दंपती - 1,912

एक बच्चा वाले योग्य दंपती - 2,279

दो बच्चे वाले योग्य दंपती - 2,321

शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा जन्म देने वाले योग्य दंपती - 00

पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन वर्ष का अंतराल सुनिश्चित करने वाले योग्य दंपती - 00

एक संतान के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 00

दूसरे बच्चे के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 00 बड़हिया रेफरल अस्पताल

---------------------

बिना संतान वाले योग्य दंपती - 00

एक बच्चा वाले योग्य दंपती - 00

दो बच्चे वाले योग्य दंपती - 00

शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा जन्म देने वाले योग्य दंपती - 00

पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन वर्ष का अंतराल सुनिश्चित करने वाले योग्य दंपती - 00

एक संतान के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 00

दूसरे बच्चे के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 13 रामगढ़चौक पीएचसी

----------------

बिना संतान वाले योग्य दंपती - 00

एक बच्चा वाले योग्य दंपती - 00

दो बच्चे वाले योग्य दंपती - 03

शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा जन्म देने वाले योग्य दंपती - 00

पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन वर्ष का अंतराल सुनिश्चित करने वाले योग्य दंपती - 03

एक संतान के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 00

दूसरे बच्चे के बाद बंध्याकरण कराने वाले योग्य दंपती - 03 आशा कार्यकर्ता को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि

--------------------------------------

शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा का जन्म सुनिश्चित कराने पर प्रति दंपती 500 रुपये

पहला एवं दूसरा बच्चा के बीच तीन वर्ष का अंतराल सुनिश्चित कराने पर 500 रुपये

दो बच्चे वाले दंपती का परिवार नियोजन का स्थाई विधि सुनिश्चित कराने पर 1,000 रुपये कोट

---

आदर्श दंपती योजना परिवार नियोजन को बढ़ावा देने में काफी कारगर साबित हो रहा है। बंध्याकरण के अलावा भी परिवार नियोजन का अन्य तरीका अपनाकर भी परिवार नियोजन किया जा सकता है।

- डॉ. अशोक कुमार, सिविल सर्जन, लखीसराय

chat bot
आपका साथी