130 गांव के किसानों को कृषि कार्य के लिए मिलेगी बिजली

जिले में वर्ष 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा 19 एग्रीकल्चर विद्युत फीडर कृषि कार्य के लिए किसा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:25 PM (IST)
130 गांव के किसानों को कृषि कार्य के लिए मिलेगी बिजली
130 गांव के किसानों को कृषि कार्य के लिए मिलेगी बिजली

जिले में वर्ष 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा 19 एग्रीकल्चर विद्युत फीडर

कृषि कार्य के लिए किसानों को मुफ्त में मिलेगा विद्युत कनेक्शन, मात्र 75 पैसे यूनिट लगेगा बिजली बिल सुमन कुमार सुमन, लखीसराय : अगर सब कुछ ठीक रहा तो वर्ष 2020 से जिले के 130 गांव के किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली मिलने लगेगी। जिससे किसानों की ¨सचाई की समस्या का बहुत हद तक समाधान हो जाएगा। विद्युत विभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। विद्युत विभाग द्वारा जिले में 19 एग्रीकल्चर विद्युत फीडर बनाया जाएगा। जिससे 130 गांव के इच्छुक किसानों को कृषि कार्य के लिए मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन लेने वाले किसानों को प्रति यूनिट मात्र 75 पैसे विद्युत बिल जमा करना होगा। एग्रीकल्चर फीडर बनाने के लिए चिह्नित गांव

--------------------------------

एग्रीकल्चर विद्युत फीडर बनाने के लिए जिले के हलसी, औरे, सलेमपुर, हैबतगंज, बड़हिया, प्रतापपुर, मननपुर, पिपरिया, कजरा, नोनगढ़, वीरूपुर, नेरी, शरमा, अभयपुर सहित 19 गांवों का चयन किया गया है। जिससे संबंधित एग्रीकल्चर फीडर से 130 गांव के किसान लाभान्वित होंगे। कृषि कार्य के लिए मुफ्त विद्युत कनेक्शन मिलने से ¨सचाई की समस्या का होगा समाधान

---------------------------------------------------------------

एग्रीकल्चर विद्युत फीडर बनने के बाद किसानों को कृषि कार्य के लिए मुफ्त विद्युत कनेक्शन मिलने एवं मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट विद्युत बिल लगने से ¨सचाई की समस्या का बहुत हद तक समाधान हो जाएगा। क्षेत्रीय किसान अधिक कीमत पर डीजल खरीदकर पं¨पग सेट के जरिये फसल की ¨सचाई करने से बचेंगे। अर्थाभाव के कारण पानी के अभाव में फसल नष्ट होने से बच जाएगी। सुखाड़ से किसानों की फसल बर्बाद नहीं होगी। इतना ही नहीं सरकार को भी डीजल अनुदान पर करोड़ों रुपये खर्च नहीं करना पड़ेगा। एग्रीकल्चर विद्युत फीडर बनने के बाद जिले के किसान खुशहाल होंगे। क्या कहते हैं पदाधिकारी

------------------

जिले में 19 एग्रीकल्चर विद्युत फीडर बनाने के लिए गांव का चयन कर लिया गया है। इसके बाद स्थल का चयन कर एग्रीकल्चर बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 तक सभी एग्रीकल्चर विद्युत फीडर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके बाद संबंधित एग्रीकल्चर विद्युत फीडर से आसपास के गांव में विद्युत आपूर्ति कर इच्छुक किसानों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। वर्ष 2020 से किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य के लिए मिलने वाले विद्युत कनेक्शन से किसान सिर्फ कृषि कार्य के लिए ही बिजली का उपयोग कर पाएंगे। अन्य कार्य में विद्युत का इस्तेमाल नहीं करना होगा।

राहुल कुमार, कार्यपालक विद्युत अभियंता (परियोजना)

chat bot
आपका साथी