संत मेरी इंग्लिश स्कूल के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : शनिवार की देर शाम स्थानीय बाजार के संत मेरी इंग्लिश स्कूल में ¨

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:25 PM (IST)
संत मेरी इंग्लिश स्कूल के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
संत मेरी इंग्लिश स्कूल के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : शनिवार की देर शाम स्थानीय बाजार के संत मेरी इंग्लिश स्कूल में ¨प्रसिपल तीजो थॉमस की देखरेख में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्पण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी, विशिष्ठ अतिथि सूर्यगढा चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष रविशंकर ¨सह अशोक, रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमेन डॉ. रामानुज ¨सह, रोटरी क्लब लखीसराय के अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार, बरबीघा संत मेरी इंग्लिश स्कूल के ¨प्रसिपल ¨प्रस पीजे, स्कूल के संरक्षक विजय यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत ईशिका की टीम ने स्वागत गान से किया। ब्लू हाउस की अमिषा कुमारी ने गीत की प्रस्तुति की। व्हाइट हाउस के सुमन की टीम ने ड्रामा का प्रर्दशन किया। अंशु प्रभात, ग्रुप डांस किड्स में नवीता एण्ड टीम ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की। जय हो गीत पर अंशू एण्ड टीम ने ग्रुप डांस किया। वार्षिक महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दिसंबर में आयोजित खेल प्रतियोगिता के सफल छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। थाई बॉ¨क्सग प्रतियोगिता के खिलाड़ी सिद्धार्थ आंनद रविशंकर ¨सह अशोक ने पुरस्कार दिया। कार्यक्रम के अंत में ¨प्रसिपल श्री थॉमस ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में रेनजू, अनुभा, बीबीन, श्रीजा,बीरेन्द्र ¨सह, बिजेश, रूपक, सरोजनी, रूपाली, राहुल, रानी, गोविन्द, निधि, प्रमोद कुमार, मनोज, उमेश, प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के निदेशक रंजन कुमार, मुकेश कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार आर्य, संत जोसेफ स्कूल के निदेशक रविराज कुमार, नवल किशोर नवल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी