मंत्री ने की शहीद रोशन के नाम पर शहीद द्वार बनवाने की घोषणा

जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ¨सह ने शहीद रोशन के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना संसू., रामग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:22 PM (IST)
मंत्री ने की शहीद रोशन के नाम पर शहीद द्वार बनवाने की घोषणा
मंत्री ने की शहीद रोशन के नाम पर शहीद द्वार बनवाने की घोषणा

जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ¨सह ने शहीद रोशन के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ¨सह उर्फ ललन रविवार को रामगढ़ चौक प्रखंड के गरसंडा गांव जाकर औरंगाबाद के जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान आईडी विस्फोट में शहीद कोबरा बटालियन के सब इंस्पेक्टर रोशन के परिवार से मिलकर उन्हें सान्त्वना दी। मंत्री श्री ¨सह ने शहीद रौशन के पिता मिथलेश ¨सह से कहा कि रौशन कुमार एवं पुलवामा में शहीद होने वाले वीर सपूतों की शहादत पर पूरा राष्ट्र मर्माहत है। वीर सपूतों ने अपनी शहादत देकर अपना नाम अमर कर गए। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार शहीद रोशन के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद रौशन के पिता से कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर वे उन्हें निश्चित रूप से याद करेंगे। मंत्री श्री ¨सह ने रौशन के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य एवं संयम रखने को कहा। उन्होंने गरसंडा गांव में शहीद रोशन के नाम पर शहीद द्वार बनवाने की घोषणा की। ताकि क्षेत्रीय लोग शहीद रौशन की वीरता को याद कर उनसे प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नूनू बाबू, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार महतो, समाजसेवी नेता सुजीत कुमार, रामगढ़ चौक प्रखंड के प्रभारी बीडीओ सत्येंद्र कुमार ¨सह, मुखिया राजीव ¨सह, पैक्स अध्यक्ष दीपक शर्मा, रामगढ़ चौक प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सियाराम ¨सह, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष वरुण ¨सह, सरपंच नवीन कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया राजेंद्र ¨सह, जदयू युवा नेता रविराज, मुखिया रघुनाथ शाह, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी