प्रोन्नत हुए शिक्षकों की पो¨स्टग को ले मचा घमासान

डीईओ द्वारा प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं के साथ हुई बैठक में जमकर हुआ हो-हल्ला,

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:20 PM (IST)
प्रोन्नत हुए शिक्षकों की पो¨स्टग को ले मचा घमासान
प्रोन्नत हुए शिक्षकों की पो¨स्टग को ले मचा घमासान

डीईओ द्वारा प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं के साथ हुई बैठक में जमकर हुआ हो-हल्ला, नहीं बनी सहमति

डीपीओ स्थापना द्वारा प्रोन्नत शिक्षकों की पो¨स्टग के लिए तैयार सूची में भारी गड़बड़ी करने का लगा आरोप

संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय जिले में एक माह पूर्व प्रोन्नत हुए 81 शिक्षकों का नए विद्यालय में पो¨स्टग को लेकर घमासान जारी है। जिलाधिकारी

द्वारा प्रोन्नत हुए शिक्षकों का रेंडमाइजेशन से पो¨स्टग करने के मिले निर्देश पर रविवार को डीईओ सुनयना कुमारी ने अपने कार्यालय कक्ष में डीपीओ स्थापना प्रेमरंजन की उपस्थिति में जिले के विभिन्न प्रारंभिक शिक्षक संघों के जिलाध्यक्ष एवं सचिवों के साथ एक बैठक की। शिक्षक संघ के नेताओं के बीच भी प्रोन्नत हुए शिक्षकों की पो¨स्टग को ले आपस में भिन्नता नजर आई। जिसको लेकर काफी हो-हल्ला भी हुआ। जिसके कारण सर्वसम्मति से कोई सहमति नहीं बनी। अंत मे डीईओ ने डीपीओ प्रेमरंजन को प्रखंडवार अनुपात में प्रधानाध्यापकों की रिक्ति तैयार कर सोमवार तक पो¨स्टग का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। बैठक में शिक्षक संघ के नेताओं को स्थापना शाखा के लिपिक पंकज कुमार मिश्र द्वारा प्रोन्नत शिक्षकों की पो¨स्टग के लिए प्रधान सचिव द्वारा जारी निर्देश को पढ़कर सुनाया गया। बैठक में डीपीओ स्थापना प्रेमरंजन और लिपिक पंकज मिश्र द्वारा पो¨स्टग की तैयार सूची पर आपत्ति दर्ज कराते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुनींद्र झा ने कहा कि डीपीओ ने जो सूची तैयार की है। उसमें भारी गड़बड़ी की गई है।वरीयता को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने मध्य विद्यालय मकदमपुर की शिक्षिका रेणुका कुमारी और अनिता मंडल की पो¨स्टग सूची में गड़बड़ी होने की बात उठाई। श्री झा ने कहा कि शिक्षक पुरषोत्तम कुमार यादव एवं दामोदर प्रसाद ने 2012 में ही प्रोन्नत्ति का लाभ लेने से इंकार किया था। बिना कोई आवेदन दिए उक्त दोनों शिक्षकों को प्रोन्नत कर पो¨स्टग सूची में नाम कैसे दे दिया गया। जिलाध्यक्ष मुनींद्र झा ने सुझाव दिया कि सभी प्रोन्नत शिक्षकों को बुलाकर वरीयता के आधार पर विद्यालय में पो¨स्टग कर दिया जाय। जिसको डीपीओ स्थापना मानने से साफ इंकार कर दिया। डीईओ ने संघ नेताओं से कहा कि विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए हर हाल में पूरी पारदर्शिता के साथ प्रोन्नत शिक्षकों की पो¨स्टग की जाएगी। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सतेंद्र ¨सह, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, सचिव मृत्युंजय कुमार, प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुंदन के अलावा सुदामा यादव सहित अन्य कई शिक्षक नेता मौजूद थे। बैठक के दौरान डीईओ कार्यालय परिसर में प्रोन्नत हुए शिक्षकों की भीड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी