सीनियर वर्ग में प्रणव व जूनियर में स्वास्तिका ने मारी बाजी

लखीसराय । जिले में शतरंज को बढ़ावा देने एवं युवाओं को इस खेल के प्रति जागरूक करने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:40 PM (IST)
सीनियर वर्ग में प्रणव व जूनियर में स्वास्तिका ने मारी बाजी
सीनियर वर्ग में प्रणव व जूनियर में स्वास्तिका ने मारी बाजी

लखीसराय । जिले में शतरंज को बढ़ावा देने एवं युवाओं को इस खेल के प्रति जागरूक करने के लिए जिला शतरंज संघ ने नई पहल की गई है। इसके तहत रविवार को शहर के नया बाजार स्थित कुशवाहा मार्केट में रविवार को लखीसराय जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर वर्ग में कुल 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि छोटे-छोटे बच्चों में शतरंज खेल के प्रति काफी उत्साह दिखा। प्रतियोगिता का उद्घाटन वार्ड पार्षद सह जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने किया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को शतरंज खेल से जोड़ने के लिए यह पहल की गई है। प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे रविवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शतरंज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में लखीसराय की स्वास्तिका कुमारी ने चार अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि आराध्य कुमार तीन अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। सत्यम कुमार ने तृतीय अनन्या कुमारी ने चतुर्थ और वैभव कुमार ने पंचम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में झाझा के प्रणव कुमार ने लखीसराय के हर्षित कुमार और हिमांशु कुमार को अलग-अलग खेल में पराजित कर चार अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ी हर्षित कुमार ने द्वितीय, हिमांशु कुमार ने तृतीय, बमबम कुमार ने चतुर्थ और प्रिस कुमार ने पंचम स्थान प्राप्त किया। पूरी प्रतियोगिता राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी सह बिहार शतरंज एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुप्रिया भारद्वाज की देखरेख में हुई।

chat bot
आपका साथी