कोरोना को हराने की राह में टीकाकरण की रफ्तार धीमी

लखीसराय । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लखीसराय जिले में कोविशिल्ड टीका दिया जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:38 PM (IST)
कोरोना को हराने की राह में टीकाकरण की रफ्तार धीमी
कोरोना को हराने की राह में टीकाकरण की रफ्तार धीमी

लखीसराय । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लखीसराय जिले में कोविशिल्ड टीका दिया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए टीका को एकमात्र सुरक्षा कवच माना गया है। जिला प्रशासन ने इसे मिशन मोड में लिया है बावजूद टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है। इसका मूल कारण टीका की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता में कमी रहना है। 16 जनवरी से शुरू टीकाकरण महाअभियान का छह माह बीत चुका है। इसकी उपलब्धि मात्र 35 फीसद ही हुई है। जिले में 18 से 44 वर्ष आयु के पांच लाख 20 हजार 195 और 45 से ऊपर के दो लाख 29 हजार 949 लोगों को टीका लेनी है। अबतक जिले में एक लाख 71 हजार 589 लोगों ने टीका लिया है। जिला प्रशासन नगर परिषद लखीसराय, सूर्यगढ़ा एवं नगर पंचायत बड़हिया के अलावा पांच पंचायत वाले पिपरिया प्रखंड में शत प्रतिशत टीकाकरण को पूरा करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है।

---

सौ साल की रिटायर्ड शिक्षिका ने ली टीका

सूर्यगढ़ा स्थित पब्लिक हाई स्कूल सत्र स्थल पर टीका लेने वालों की भीड़ लग रही है। इसमें युवाओं की संख्या अधिक होती है। अधेड़ और उम्रदराज लोग अब भी टीका लेने में आगे नहीं बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कटेहर से रिटायर्ड शिक्षिका सौ वर्षीय राधा देवी ने सत्र स्थल पर पहुंचकर टीका ली। उन्हें उनके स्वजन घर से लाए और कोरोना का टीका दिलाया। सौ साल की वृद्धा के सत्र स्थल पर पहुंचने से स्वास्थ्यकर्मियों ने भी उत्साह के साथ बेहतर तरीके से उन्हें टीका लगाया।

---

जिले में कोरोना टीकाकरण की स्थिति

18 से 44 वर्ष के लोगों का कुल टीकाकरण लक्ष्य - 5,20,195

अबतक पहला डोज लेने वाले - 73,498

अबतक दूसरा डोज लेने वाले - 427

---

45 से 59 वर्ष के लोगों का कुक टीकाकरण लक्ष्य - 2,29,949 अबतक पहला डोज लेने वाले - 35,552

अबतक दूसरा डोज लेने वाले - 7,279

---

60 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण

अबतक पहला डोज लेने वाले - 32,319

अबतक दूसरा डोज लेने वाले - 9,873

---

फ्रंटलाइन वर्कर

प्रथम डोज लेने वाले - 3,494

दूसरा डोज लेने वाले - 2,319

---

हेल्थ वर्कर

प्रथम डोज लेने वाले - 3,593

दूसरा डोज लेने वाले - 3,241

जिले में अबतक प्रथम डोज टीका लेने वालों की कुल संख्या - 1,48,450

जिले में अबतक दूसरा डोज टीका लेने वालों की कुल लोगों की संख्या - 23,139

---

कोट

रविवार को भी जिले में चार हजार से अधिक लोगों को टीका दिया गया। यह सच है कि टीका की आपूर्ति मांग के अनुसार नहीं है। टीका आते ही सभी सत्र स्थल पर उसे उपलब्ध करा दिया जाता है। जिले में फिलहाल टीके की कमी नहीं है।

डा. अशोक कुमार, डीआइओ, लखीसराय

chat bot
आपका साथी