शहर के वार्ड नंबर 31 में आर्मी जवान के घर में भीषण चोरी

लखीसराय । शहर में फिर से चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। कोरोना के कारण लागू लॉकडाउ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 08:05 PM (IST)
शहर के वार्ड नंबर 31 में आर्मी जवान के घर में भीषण चोरी
शहर के वार्ड नंबर 31 में आर्मी जवान के घर में भीषण चोरी

लखीसराय । शहर में फिर से चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन चोरों के लिए सेफजोन साबित हो रहा है। शुक्रवार की रात शहर के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 31 में महात्मा गांधी रोड स्थित आर्मी जवान नागेश्वर यादव के घर को चोरों ने खाली कर दिया है। घर के एक-एक कमरे की तलाशी लेकर चोरों ने नकदी सहित करीब चार से पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान साफ कर दिया है। घर में लगे छह तालों को तोड़कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आर्मी जवान उड़ीसा में तैनात हैं। बीते तीन जून को ही आर्मी जवान नागेश्वर यादव अपने बड़े भाई को घर की चाबी सौंपकर घर की रखवाली की जिम्मेदारी छी एवं परिवार के साथ डयूटी ज्वाइन करने के उड़ीसा के लिए रवाना हुए थे। उनके जाने के दूसरे दिन ही रात को चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मुहल्ले वालों की सूचना पर कबैया थाना की पुलिस ने शनिवार को घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी है। उधर उड़ीसा पहुंच कर डयूटी ज्वाइन कर चुके आर्मी जवान नागेश्वर यादव को घटना की जानकारी दी गई। कबैया पुलिस के मुताबिक आर्मी जवान शनिवार को उड़ीसा से लखीसराय वापस लौटने के लिए रवाना हो चुके हैं। रविवार को घटना से संबंधित विवरण के साथ केस दर्ज किया जाएगा। उनके आने के बाद भी चोरी का सही आकलन हो सकेगा। लॉकडाउन में शहर में चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। कबैया एवं लखीसराय थाने में चोरी के हाल के दर्जन भर मामले हैं जिसमें पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। कबैया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गृह स्वामी के आने के बाद केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी। हालांकि पुलिस ने शनिवार को कई संभावित जगहों पर छापामारी की है।

chat bot
आपका साथी