बेकाबू भीड़ अशोकधाम मंदिर के गेट को तोड़कर जबरन घुसी, मची अफरातफरी

लखीसराय । सावन की दूसरी सोमवारी के दिन अल सुबह सैकड़ों की संख्या में बाहर से आई श्रद्धालुओ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:38 PM (IST)
बेकाबू भीड़ अशोकधाम मंदिर के गेट को तोड़कर जबरन घुसी, मची अफरातफरी
बेकाबू भीड़ अशोकधाम मंदिर के गेट को तोड़कर जबरन घुसी, मची अफरातफरी

लखीसराय । सावन की दूसरी सोमवारी के दिन अल सुबह सैकड़ों की संख्या में बाहर से आई श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ ने मंदिर के दक्षिण द्वार पर इतना दबाव बनाया कि गेट पर लगे ताले टूट गए। इसके बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ परिसर में घुस गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। मंदिर के दक्षिण द्वार से श्रद्धालुओं की भीड़ को घुसते देख मुख्य द्वार पर जमी भीड़ भी उग्र हो गई और हंगामा करने लगी। वे लोग भी अंदर जाने के लिए गेट पर दबाव बनाने लगे। घटना सुबह करीब साढ़े चार बो की है। इस वक्त जिला प्रशासन द्वारा मंदिर में ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मी और मजिस्ट्रेट नहीं थे। इस कारण श्रद्धालुओं की भीड़ ने खुलेआम प्रशासन के आदेश को चुनौती दे डाली। हालांकि श्रद्धालु गर्भगृह के अंदर प्रवेश नहीं कर सके। श्रद्धालुओं की मांग है कि सोमवारी के दिन मुख्य गेट को खोल देना चाहिए। अंदर परिसर में लोग विभिन्न मंदिरों के गेट पर से पूजा कर सकेंगे। बाहर सड़क पर भीड़ लगने से परेशानी हो रही है। ---

सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने तोड़ा गेट का ताला

दूसरी सोमवारी के मौके पर अल सुबह साढ़े तीन से चार बजे के बीच अशोकधाम मंदिर के गर्भगृह में पुजारी चंद्रमौलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में पुजारियों ने शिवलिग की सरकारी पूजा आरती की। इसके बाद गर्भगृह को बंद कर दिया गया। पूजा करने के बाद मंदिर के पुजारी अभी परिसर में ही थे। उसी समय मंदिर के दक्षिण द्वार पर श्रद्धालुओं की भीड़ लोहे के गेट को धक्का लगाने लगे। गेट पर काफी दबाव बढ़ जाने के कारण गेट का ताला और कुंडी खुल गया। इसके बाद हजारों की भीड़ अंदर चली गई। सूचना पर लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसआइ मुकेश कुमार वर्मा, संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचकर दक्षिण द्वार और मुख्य द्वार को कब्जे में लिया। इसके बाद धीरे-धीरे करके सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। मंदिर में जिन सिपाही की सोमवारी ड्यूटी लगी थी वे सुबह करीब सात बजे पहुंचे। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे गई है।

chat bot
आपका साथी