सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बालिका विद्यापीठ ने बजाया डंका

लखीसराय । सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। पहली बार बिना पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:31 PM (IST)
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बालिका विद्यापीठ ने बजाया डंका
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बालिका विद्यापीठ ने बजाया डंका

लखीसराय । सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। पहली बार बिना परीक्षा लिए सीबीएसई ने परीक्षा रिजल्ट जारी किया है। जिले के सीबीएसई स्कूलों के जारी रिजल्ट में बेटियां लड़कों को पीछे छोड़कर आगे निकली है और सभी विद्यालयों में बेटियों ने परचम लहराया है। जिला मुख्यालय स्थित बालिका विद्यापीठ लखीसराय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं परीक्षा में विज्ञान संकाय से 29, कला संकाय से 03 और कॉमर्स संकाय से 08 सहित कुल 40 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। विज्ञान संकाय में छात्रा रूचि कुमारी ने सर्वाधिक 96 फीसद, कॉमर्स संकाय में छात्रा अंजली कुमारी ने सर्वाधिक 95.6 फीसद एवं कला संकाय में बालिका विद्यापीठ संस्थान के प्रशासक आलोक राज के पुत्र आदित्य राज ने सर्वाधिक 90.8 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर का स्थान प्राप्त किया है। संस्थान की सचिव सुगंधा शर्मा, प्रशासक आलोक राज, प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उधर डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय के प्राचार्य प्रशांत गिरी ने बताया कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में कुल 11 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट अब तक के 12वीं के सभी परिणामों से बेहतर है। इस बार छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें शिवानी कुमारी सर्वाधिक 91.8 फीसद अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी है। बालिका विद्यापीठ में रूचि, अंजली व आदित्य बने टॉपर

विज्ञान संकाय रूचि कुमारी - 96 फीसद सुप्रिया कुमारी - 95.4 फीसद उत्सवी तेजस्वनी - 92.4 फीसद कॉमर्स संकाय अंजली कुमारी - 95.6 फीसद मुरारी कुमार - 91.4 फीसद निष्ठा सिन्हा - 90.4 फीसद कला संकाय आदित्य राज - 90.8 फीसद कुमारी सुहानी - 81.2 फीसद शिवानी बनी डीएवी लखीसराय की टॉपर

शिवानी कुमारी - 91.8 फीसद (459 अंक) रूपम भारती - 84.8 फीसद (424 अंक) रिमझिम कुमारी - 84.4 फीसद (422 अंक) श्रुति कुमारी - 83.2 फीसद (416 अंक) अंबर भारद्वाज - 81.6 फीसद (408अंक) नमन कुमार - 80.6 फीसद (403 अंक)

chat bot
आपका साथी