अभयपुर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ साइकिल चोरी की घटना

पीरी बाजार क्षेत्र में चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। कितने के घरों में चोरी हुई तो कितने की बाइक बिक गई। मगर इन दिनों साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:19 PM (IST)
अभयपुर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ साइकिल चोरी की घटना
अभयपुर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ साइकिल चोरी की घटना

लखीसराय। पीरी बाजार क्षेत्र में चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। कितने के घरों में चोरी हुई तो कितने की बाइक बिक गई। मगर इन दिनों साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। सिर्फ अभयपुर गांव से पिछले कुछ दिनों में दर्जन भर से ज्यादा साइकिल की चोरी हुई है। अभयपुर गांव में पंकज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, डब्लू कुमार, सुरेन पासवान, महा के छोटू स्वर्णकार, सुबोध राम की साइकिल की चोरी पिछले दिनों हुई थी। इसके अलावा भी कई जगहों पर साइकिल की चोरी की घटना हुई है। लोगों ने इसे छोटी-मोटी घटना मानकर इसके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत नहीं की। इस वजह से चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता चला गया। शुक्रवार को एक बार फिर साइकिल की चोरी की घटना घटी। साइकिल चोर ने कसबा के नरेश मंडल की साइकिल की चोरी कर ली। मगर चोर को इस बात की जानकारी नहीं हो सकी कि उसके घर के आगे सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें साइकिल चोरी करते उसकी तस्वीर कैद हो गई है। शुक्रवार को नरेश मंडल घर के आगे साइकिल खड़ी करके घर के अंदर गए। थोड़ी ही देर में जब वे घर से बाहर निकले तो उनकी साइकिल गायब थी। जब घर में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो उसमें चोरी करते चोर की तस्वीर कैद हो गई थी। उसकी पहचान कसबा के नरेश मल्लिक के पुत्र दीपक मल्लिक के रूप में की गई। इधर घटना के संबंध में पूछे जाने पर पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने बताया कि संबंधित मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी