बख्तियारपुर जा रहा शराब लोड ट्रक बड़हिया में जब्त

शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस भी सख्ती करने से पीछे नहीं हट रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:22 PM (IST)
बख्तियारपुर जा रहा शराब लोड ट्रक बड़हिया में जब्त
बख्तियारपुर जा रहा शराब लोड ट्रक बड़हिया में जब्त

लखीसराय। शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस भी सख्ती करने से पीछे नहीं हट रही है। लखीसराय जिले की पुलिस ने असम से पटना जिले के बख्तियारपुर जा रहा शराब लोड एक ट्रक को बुधवार को लखीसराय-बड़हिया एनएच 80 पर गंगासराय के पास से कब्जे में कर लिया।

मद्य निषेध विभाग, पटना की टीम ने बड़हिया थाना पुलिस के सहयोग से ट्रक (डब्ल्यूबी-41इ/2423) को जब्त करते हुए चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक पर सवार एक आर्मी जवान को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार मद्य निषेध विभाग, पटना को सूचना मिली थी कि शराब लोड ट्रक असम से नवादा और फिर वहां से लखीसराय के रास्ते बख्तियारपुर जा रहा है। इस सूचना पर पटना से मद्य निषेध विभाग की टीम और बड़हिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गंगासराय के समीप से जब्त कर लिया। ट्रक पर लगे त्रिपाल को हटाकर देखा गया तो उसके नीचे 110 कार्टन विदेशी शराब रखी थी। पटना का रहने वाला है ट्रक चालक

गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान पटना जिला के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर के ओमप्रकाश शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा एवं उप चालक की पहचान स्व. परशुराम सिंह के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है। वहीं ट्रक पर बैठा पटना जिला के ट्रांसपोर्ट नगर के स्व. विपिन सिंह के पुत्र रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह आर्मी का जवान है। वह यूपी के बरेली में पोस्टेड है। उसका ससुराल नवादा के फुलमा में है। नवादा में ही वह पटना जाने के लिए उक्त ट्रक पर बैठा था। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि ट्रक पर शराब लोड है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस तीनों से अलग-अगल पूछताछ कर रही है। शराब तस्कर तक पहुंचने के लिए पुलिस कर रही जांच

लखीसराय के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि शराब लोड ट्रक असम से आ रहा था। उसमें इम्पीरियल ब्लू, ब्लेंडर प्राइड एवं रायल स्टैग कंपनी की 110 कार्टन में 375 एमएल एवं 750 एमएल की 1,423 बोतल में 1004.625 लीटर शराब बरामद की गई। चालक ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि शराब किसकी है। उन्हें सिर्फ यह बताया गया कि बख्तियारपुर में ट्रक पहुंचने के बाद डिलिवरी लेने के लिए लोग पहुंच जाएंगे। एसपी ने बताया कि शराब को किसने, किसके लिए, कहां भेजा था इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार चालक, उप चालक एवं कथित आर्मी जवान से पूछताछ की जा रही है। बड़ा ट्रक पर मिली सिर्फ 110 कार्टन शराब

बड़ा ट्रक पर सिर्फ 110 कार्टन शराब मिलने से बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि गंगासराय में ट्रक जब्त होने से पहले शराब का कार्टन और जगहों पर उतारा गया है। असम से शराब लेकर चले ट्रक को जब बख्तियारपुर जाना था तो फिर नवादा कैसे पहुंच गया। नवादा से बख्तियारपुर जाने के लिए सुलभ एनएच 31 के रास्ते को छोड़कर लखीसराय-बड़हिया के रास्ते ट्रक को बख्तियारपुर ले जाना भी रहस्यपूर्ण है। आशंका यह कि लखीसराय जिले में कई ठिकाने पर शराब की डिलीवरी रात को करने के बाद ट्रक बख्तियारपुर के लिए रवाना हुआ होगा।

chat bot
आपका साथी