सीमा पर लगाएं बैरियर, वाहनों की करें सघन जांच

लखीसराय । विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सोमवार को आदर्श थाना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:13 AM (IST)
सीमा पर लगाएं बैरियर, वाहनों की करें सघन जांच
सीमा पर लगाएं बैरियर, वाहनों की करें सघन जांच

लखीसराय । विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सोमवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में सीमावर्ती थानों के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। सूर्यगढ़ा के सर्किल इ इंस्पेक्टर विदेश्वरी यादव के की देखरेख में लखीसराय जिला के सीमावर्ती थाना बेगूसराय एवं मुंगेर जिला के पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों ने बैठक में भाग लिया। इस दौरान सीमा पर बैरियर लगाकर रोजना वाहनों की सघन जांच करने पर बल दिया गया। सूर्यगढ़ा, मेदनी चौकी, पीरी बाजार क्षेत्र में सक्रिय अपराधकर्मियों की सूची सीमावर्ती पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष को हस्तगत किया गया ताकि वो वहां जाकर पनाह न ले सके। सक्रिय अपराधकर्मियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी करने तथा निगरानी रखने की बात कही गयई। इसके लिए त्वरित कार्रवाई करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया। मौके पर पुलिस निरीक्षक सदर बेगूसराय मदन कुमार सिंह, शाम्हो थानाध्यक्ष अरविद कुमार, बलिया थाना के पुनि राजेश कुमार राय, पुनि मुफसिल अंचल मुंगेर पूनम सिन्हा, पुनि जमालपुर पंकज कुमार, थानाध्यक्ष मुंगेर मुफसिल ब्रजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हेमजापुर ओपी सुनील कुमार सहनी, थानाध्यक्ष लरैयाटांड नीरज कुमार, पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे, मेदनी चौकी थानाध्यक्ष रुबिकांत कच्छप, पिपरिया थानाध्यक्ष राजकुमार साह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी