पुलिस पर पथराव मामले में 15 आरोपित ने किया सरेंडर

लखीसराय । अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद पुलिस पर पथराव करने के मामले के 15

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:43 PM (IST)
पुलिस पर पथराव मामले में 15 आरोपित ने किया सरेंडर
पुलिस पर पथराव मामले में 15 आरोपित ने किया सरेंडर

लखीसराय । अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद पुलिस पर पथराव करने के मामले के 15 आरोपितों ने सोमवार को किऊल थाना में सरेंडर कर दिया है। किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि किऊल नदी से अवैध बालू उठाव पर अंकुश लगाने एवं अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने पर बालू माफिया द्वारा चानन थाना की पुलिस पर पथराव कर ट्रैक्टर को छुड़ा लिया गया था। इस संबंध में किऊल थाना में केस दर्ज किया गया था। उक्त मामले के आरोपित किऊल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी कृष्णा यादव, प्रमोद कुमार, मसुदन यादव, विकास कुमार, गोंगू यादव, विकास कुमार, विदेश्वरी यादव, रामविलास यादव, किशोर यादव, पिटू यादव, ब्रह्मदेव यादव, सुबोध यादव, राजेश यादव, विपिन यादव एवं दाढीसिर निवासी रंजीत यादव ने पुलिस दबिश में किऊल थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।

chat bot
आपका साथी