किऊल के रास्ते चली किसान स्पेशल ट्रेन

लखीसराय । बरौनी एवं टाटा नगर के बीच गुरुवार की रात किऊल के रास्ते देश की दूसरी किसान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:56 PM (IST)
किऊल के रास्ते चली किसान स्पेशल ट्रेन
किऊल के रास्ते चली किसान स्पेशल ट्रेन

लखीसराय । बरौनी एवं टाटा नगर के बीच गुरुवार की रात किऊल के रास्ते देश की दूसरी किसान स्पेशल ट्रेन चली। उक्त स्पेशल ट्रेन द्वारा बोकारो स्टील सिटी, हटिया एवं टाटा नगर के लिए दूध की सप्लाई होगी। शुक्रवार की रात यह ट्रेन 8 बजकर 34 मिनट पर किऊल के रास्ते गुजरी। इसकी पुष्टि किऊल के स्टेशन प्रबंधक साधु यादव ने की। किसान स्पेशल ट्रेन में मिल्क भान के चार टैंकर हैं जिसमें एक-एक टैंकर बोकारो स्टील सिटी एवं हटिया तथा दो टैंकर दूध टाटा नगर के लिए होगा। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर डिवीजन के पीआरओ पृथ्वी राज ने बताया कि भारतीय रेल किसानों के व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि किऊल के रास्ते यह किसान स्पेशल ट्रेन एक दिन अल्टरनेट करके बरौनी से टाटा नगर के बीच चलेगी। इस ट्रेन में दूध के चार टैंकर एवं लैगेज ब्रेक वैन के दो डिब्बे हैं।

chat bot
आपका साथी