खेतों में धान की फसल देख हताश हैं किसान

लखीसराय । सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में अनुदानित राशि पर किसानों को बिहार राज्य बीज निगम द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:14 AM (IST)
खेतों में धान की फसल देख हताश हैं किसान
खेतों में धान की फसल देख हताश हैं किसान

लखीसराय । सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में अनुदानित राशि पर किसानों को बिहार राज्य बीज निगम द्वारा धान का हाई ब्रीड बीज उपलब्ध करवाया गया था। एक एकड़ में 6 किलो बीज की कीमत दो हजार एक सौ रुपये थी और उस पर सरकार ने छह सौ रुपये अनुदान दिया था। प्रखंड में हाई ब्रीड 64,44 बीज का लक्ष्य 140 हेक्टेयर था। कृषि विभाग द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसानों को बीज उपलब्ध करवाया गया था। किसानों ने 20 से लेकर 24 जून तक खेतों में बिचड़ा गिराया तथा 10 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक खेतों में रोपनी करवाया गया। रोपनी के लगभग दो माह बाद धन में बाल निकलने लगा लेकिन इसकी रफ्तार मात्र बीस प्रतिशत रही। इससे किसान हताश व निराश हैं। किसानों ने किसान सलाहकार को इसकी सूचना है। अलीनगर के किसान अंगद सिंह ने बताया कि कुल साढ़े सात एकड़ में उन्होंने धान की रोपणी की। लगभग छह एकड़ में विभाग से लेकर 64,44 हाई ब्रीड धान लगाया लेकिन 80 प्रतिशत धान में बाल नहीं निकला है। लगभग 40 हजार की पूंजी का नुकसान हो गया है। किसान गुड्डू सिंह ने बताया कि बिहार बीज निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए बीज पर सवाल खड़ा हो रहा है। ऐसे में किसानों के सामने भुखमरी की समस्या बन गई है। किसान नंदकिशोर सिंह ने बताया कि 18 एकड़ में 64,44 बीज की रोपनी की। फसल में बाल नहीं निकल रहा है। इस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि कृषि सलाहकार की रिपोर्ट पर जिला कृषि पदाधिकारी को लिखित सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी