वॉलीबॉल में सूर्यगढ़ा ने औंटा मोकामा को हराया

लखीसराय । मुख्यालय स्थित छोटी दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार की शाम थानाध्यक्ष चंदन कुमार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:03 PM (IST)
वॉलीबॉल में सूर्यगढ़ा ने औंटा मोकामा को हराया
वॉलीबॉल में सूर्यगढ़ा ने औंटा मोकामा को हराया

लखीसराय । मुख्यालय स्थित छोटी दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार की शाम थानाध्यक्ष चंदन कुमार की देखरेख में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल का उद्घाटन एसडीपीओ रंजन कुमार, सीओ सुमित आनंद, सर्किल इंस्पेक्टर विदेश्वरी यादव व थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने संयुक्त से फीता काटकर किया। उसके बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया। तीन मैच औटा मोकामा व लय सूर्यगढ़ा के बीच खेला गया। जबकि दूसरा गेम सूर्यगढ़ा व एसएसबी कजरा के बीच हुआ। खेल का फाइनल मुकाबला सूर्यगढ़ा व औंटा के बीच हुआ। इसमें सूर्यगढ़ा ने मैच जीतकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। निर्णायक राजनंदन सिंह, मनोज कुमार तथा एसएसबी के जवान एन. सिंह थे। जबकि कमेंट्री अजय ठाकुर तथा अमरजीत कुमार कक्कु ने की। विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट राम भुवन, एसडीपीओ राजेश रंजन ने मेडल व कप देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर लोजपा नेता रविशंकर सिंह अशोक, जिप उपाध्यक्ष मनोज कुमार मेहता, मुखिया कृष्णनंदन पासवान, पूर्व मुखिया ओम प्रकाश साह, अनिल वर्मा, आलोक अग्रवाल, पूर्व मुखिया पंकज कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश सिंह, अधिवक्ता जनार्दन मेहता, राजकपूर भाई पटेल आदि लोग मौजूद थे। शोभनी ने लखीसराय को चार विकेट से हराया

संसू., पीरी बाजार (लखीसराय) : स्थानीय इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ के मैदान पर शुक्रवार को लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ग्रुप सी का तीसरा लीग मैच बीसीसी शोभनी और पीआरसीसी लखीसराय के बीच खेला गया। शोभनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने निर्णय लिया। शोभनी के गेंदबाजी के सामने लखीसराय 24.5 ओवर में 142 रन पर ही सिमट गई। लखीसराय की ओर से चिराग ने सात चौका एवं एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए जबकि करण ने 29 रनों का योगदान दिया। शोभनी की और से गेंदबाजी करते हुए तुषार ने पांच एवं सार्थक ने दो विकेट लिए। 143 रनों की लक्ष्य पीछा करने उतरी शोभनी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 06 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। शोभनी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नीरज गौतम ने सात चौके एवं एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। जबकि रंजीत ने पांच चौके की मदद से 23 रन बनाए। इसके अलावा प्रशांत ने 11 रन योगदान दिया। लखीसराय की और से गेंदबाजी करते हुए डब्लू ने तीन एवं अनिरुद्ध और करण ने एक-एक विकेट लिए। इस तरह से बीसीसी शोभिनी ने 04 विकेट से मैच को अपने नाम किया। मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब तुषार के नाम रहा। मैच में निर्णायक भू कन्हैया कुमार और गौरव कुमार ने जबकि स्कोरर में रोहित कुमार ने निभाई।

chat bot
आपका साथी