गांधी मैदान में स्कूली बच्चे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

संवाद सहयोगी लखीसराय बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद कला संस्कृति एवं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:36 PM (IST)
गांधी मैदान में स्कूली बच्चे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
गांधी मैदान में स्कूली बच्चे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

संवाद सहयोगी, लखीसराय : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार ने वर्ष 2021-22 का वार्षिक खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे पहले कोरोना के कारण खेल प्रतियोगिता पिछले साल नहीं हुई थी। जारी खेल कैलेंडर के अनुसार लखीसराय जिले में 21 से 24 दिसंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। लंबे अंतराल बाद जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा खेल मैदान पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने जिला स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिता का शिड्यूल जारी कर दिया है। ----

18 दिसंबर तक प्रतिभागी करा सकेंगे निबंधन

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका विभिन्न स्पर्धा में शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल कराने के लिए विद्यालय स्तर पर भी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है। प्रतिभागी को प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए मुख्यालय स्थित जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन देकर निबंधन कराना होगा। निबंधन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तय की गई है। प्रत्येक प्रतिभागियों को अपने नाम के अलावा माता-पिता का नाम, पता, आधार नंबर, जन्म तिथि आदि की जानकारी देनी होगी। ----

दस विधा में होगी प्रतियोगिता

जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिटन, कराटे, वालीबाल एवं ताइक्वांडो, बालक वर्ग के लिए कुश्ती, क्रिकेट, फुटबाल आदि खेल का आयोजन होगा। 21 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम में कराटे, बैडमिटन और ताइक्वांडो बालिका वर्ग का खेल होगा। 22 को गांधी मैदान में बालक वर्ग की कबड्डी और एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। 23 को बालिका वर्ग कबड्डी के अलावा वालीबाल और फुटबाल बालक वर्ग होगा। 24 को अंतिम दिन क्रिकेट, कुश्ती, भारत्तोलन आदि प्रतियोगिता होगी।

chat bot
आपका साथी