शारीरिक, मानसिक विकास व सामाजिक सद्भाव के लिए खेल जरूरी

लखीसराय । पुलिस लाइन में शनिवार को बिहार पुलिस सप्ताह का समारोहपूर्वक समापन किया गया। बिह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:08 PM (IST)
शारीरिक, मानसिक विकास व सामाजिक सद्भाव के लिए खेल जरूरी
शारीरिक, मानसिक विकास व सामाजिक सद्भाव के लिए खेल जरूरी

लखीसराय । पुलिस लाइन में शनिवार को बिहार पुलिस सप्ताह का समारोहपूर्वक समापन किया गया। बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को इस अवसर पर पुरस्कार दिया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही सामाजिक सछ्वाव कायम होता है। सामाजिक समरसता कायम करने के लिए खेल-कूद जरूरी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

----

खेलकूद व अन्य प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता

25 फरवरी को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता

पुलिस केंद्र इलेवन - विजेता, कप्तान - गुंजन कुमार

पदाधिकारी इलेवन - उपविजेता, कप्तान - पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार

मैन ऑफ द मैच - पुलिस केंद्र इलेवन के सिपाही राजीव रंजन कुमार

मैन ऑफ द सिरीज - पदाधिकारी इलेवन के सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार

कमेंटेटर - मनोज मेहता, मिस्बाह-उल-हक एवं नयनतारा

---

24 फरवरी को आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता

हसनपुर वॉलीबॉल की टीम - विजेता, कप्तान - रजनीश कुमार

पुलिस केंद्र वॉलीबॉल की टीम - उपविजेता, कप्तान - सअनि रंजीत कुमार

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी - हसनपुर वॉलीबॉल टीम के निखिल कुमार

मैच रेफरी - विनय कुमार सिंह

----

23 फरवरी को आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता

स्वेता भगत, बालिका विद्यापीठ लखीसराय - वर्ग दशम - प्रथम

शिवानी कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय - वर्ग - अष्टम - द्वितीय

काजल कुमारी, बालिका विद्यापीठ लखीसराय - वर्ग नवम - तृतीय

इसके अलावा डीएवी की खुशी कुमारी, बालिका विद्यापीठ की विजेता सिंह, डीएवी के रूपेश कुमार, प्रज्ञा पटेल, साक्षी गुप्ता, स्काई विजन की शिवानी कुमारी एवं प्रेरणा शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

---

वाद-विवाद प्रतियोगिता

स्वीकृति रानी एवं रीतु रंजन, बालिका विद्यापीठ लखीसराय को संयुक्त रूप से प्रथम

शुभांकर राज, बालिका विद्यापीठ लखीसराय - द्वितीय

---

22 फरवरी को आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता

हलसी प्रखंड के बिल्ली निवासी अर्जुन यादव के पुत्र राजीव कुमार - प्रथम

कबैया निवासी विनोद मोदी के पुत्र सूरज कुमार - द्वितीय

हलसी प्रखंड के रघुनंदन बिगहा निवासी वाल्मीकि महतो के पुत्र प्रिस कुमार - तृतीय स्थान।

chat bot
आपका साथी