स्नेप होमवर्क एप के जरिए जारी रहेगा कक्षा का संचालन

लखीसराय । डीएवी लखीसराय के प्राचार्य प्रशांत गिरी ने कहा है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 06:14 AM (IST)
स्नेप होमवर्क एप के जरिए जारी रहेगा कक्षा का संचालन
स्नेप होमवर्क एप के जरिए जारी रहेगा कक्षा का संचालन

लखीसराय । डीएवी लखीसराय के प्राचार्य प्रशांत गिरी ने कहा है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए 11 वीं कक्षा में पंजीयन और नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूर्व की तरह स्नेप होमवर्क एप के जरिए बच्चों का वर्चुअल क्लास जारी रहेगा। ग्रीष्मावकास से पूर्व बची हुई सभी कक्षा के विषय की 15 जून से ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा ली जाएगी। कोरोना काल में डीएवी के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कराने के लिए शिक्षकों को क्षमता वर्धन ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राचार्य प्रशांत गिरी ने गुरुवार को •ाूम एप के माध्यम से विद्यालय के छात्रों एवं उनके अभिभावकों से सीधा संवाद किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रशांत गिरी ने बेगूसराय डीएवी की प्राचार्या शांति सिंह और भागलपुर डीएवी के नए प्राचार्य आरसी शर्मा का स्वागत बुके देकर किया। इस मौके विद्यालय के संस्कृत शिक्षक आकाश रंजन झा, अमरेश पांडेय, आरके पांडेय, एसएन तिवारी, मीणा शिखा आदि ने मंत्रोचारण कर दोनों प्राचार्य को तिलक लगाकर स्वागत किया। प्राचार्य प्रशांत गिरी ने बताया कि ऑनलाइन कक्षा में 60 प्रतिशत बच्चे शामिल हो रहे हैं। जबकि 60 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से पुस्तक प्राप्त कर लिया है। प्राचार्य ने बताया कि शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षा लेने में दक्ष बनाने के लिए कौशल विलास के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें सभी शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

chat bot
आपका साथी