लखीसराय व सूर्यगढ़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान

लखीसराय । बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र लखीसराय और सूर्यगढ़ा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:37 PM (IST)
लखीसराय व सूर्यगढ़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान
लखीसराय व सूर्यगढ़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान

लखीसराय । बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र लखीसराय और सूर्यगढ़ा के कुल 1,058 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा विधानसभा में सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक कुल 55.80 फीसद और लखीसराय विधानसभा में सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक कुल 56 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। खासकर महिला और युवा वोटर की भी अच्छी भीड़ रही। दोनों विधानसभा में 50 से अधिक मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट बदले गए। इसके अलावा दर्जनों मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान की प्रक्रिया विलंब से शुरू हुई मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के प्रति मतदान कर्मियों में काफी उदासीनता नजर आई। मतदान कर्मी और मतदाता भी बिना मास्क के नजर आये। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बालगूदर पंचायत में 10 मतदान केंद्र, बड़हिया प्रखंड के डुमरी पंचायत में एक, हलसी प्रखंड में दो मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार के कारण एक भी वोट नहीं पड़े। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार लखीसराय विधानसभा के प्रेक्षक भुवनेश यादव एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के प्रेक्षक विजय वाघमारे सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। निर्धारित समय सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। दोनों विधानसभा के 105 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिग के जरिए पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही थी। नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा विधानसभा के सभी 512 मतदान केंद्रों पर पारामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय खावा चांय टोला स्थित मतदान केंद्रों पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों द्वारा बेवजह मतदाताओं की भीड़ पर लाठीचार्ज किए जाने से अफरा-तफरी मच गई जिसमें चार लोग जख्मी भी हो गए। बाद में स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोड्डी गाव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों ओर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्ममी हो गए। जिला प्रशासन के तमाम दावे के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण जमीन पर बैठकर मतदान कर्मी और पोलिग एजेंटों ने काम किया। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था की गई थी लेकिन अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए एक हाथ का ग्लब्स उपलब्ध नहीं था। हालांकि सैनिटाइजर का इंतजाम सभी मतदान केंद्रों पर था।

chat bot
आपका साथी