आज पूरा देश राममय, शहीद दिनेश का सपना हुआ साकार

लखीसराय । अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के गंगासर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:08 PM (IST)
आज पूरा देश राममय, शहीद दिनेश का सपना हुआ साकार
आज पूरा देश राममय, शहीद दिनेश का सपना हुआ साकार

लखीसराय । अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के गंगासराय स्थित शहीद दिनेशचंद्र स्मारक स्थल पर स्थापित दिनेशचंद्र की प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का जयघोष कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जानकारी हो कि छह दिसंबर 1992 को अयोध्या के विवादित ढांचे को धराशायी करने के दौरान गंगासराय निवासी दिनेशचंद्र शहीद हो गए थे। मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण एवं पूर्णता प्रदान करने के लिए सभी ने शपथ ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मोबाइल के माध्यम से दिनेशचंद्र के स्वजनों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी तथा उनके स्वजन के साथ हर कदम पर साथ रहने की बात कही। मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को भी फोन से संबोधित किया। समारोह का संचालन भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने किया। भाजपा के प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. रामसागर सिंह ने कहा कि आज शहीद दिनेशचंद्र का सपना श्रीराम के आशीर्वाद से साकार हो रहा है। आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज दो खुशी का दिन है एक तो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया जा रहा है तथा दूसरा आज के ही दिन एक वर्ष पूर्व राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया गया था। वहीं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पिकी कुशवाहा ने कहा कि शहीद स्थल को विकसित करने का प्रस्ताव प्रदेश के सभी नेताओं के बीच रखेंगे। अधिवक्ता कुमारी बबीता ने कहा दिनेशचंद्र के बलिदान की बदौलत ही हम बिहार एवं झारखंड वासी गर्व से यह कहते हैं कि राममंदिर निर्माण में हम बिहारियों का भी अहम योगदान है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैया जी ने आपसी सहयोग एवं समर्पण से इस स्थल को विकसित करने का शपथ समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ लिया। समारोह को भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित कुमार, नवीन सिंह, नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार, वार्ड आयुक्त अमित कुमार, अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह, रामशोभा सिंह, विनोद कुमार सिंह, नरोत्तम कुमार आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर रामअनुग्रह सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, अरुण प्रसाद सिंह, डॉ अनिल कुमार, संजीव कुमार, दिलीप कुमार सिंह, उमाकांत सिंह, नीरज कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, राजीव कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी