चुनावी पाठशाला में छात्रों को मिली लोकतंत्र की जानकारी

लखीसराय । जिला के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के निर्देशानुसार बड़हिया नगर स्थित प्लस 2 रामवता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:12 AM (IST)
चुनावी पाठशाला में छात्रों को मिली लोकतंत्र की जानकारी
चुनावी पाठशाला में छात्रों को मिली लोकतंत्र की जानकारी

लखीसराय । जिला के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के निर्देशानुसार बड़हिया नगर स्थित प्लस 2 रामवतार सिंह उवि में सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ रामप्रवेश कुमार सिंह के देखरेख में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में बताया गया। चुनावी पाठशाला के दौरान खेलों के जरिए मतदान के महत्व एवं और उनके नियमों की जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार के द्वारा छात्र छात्राओं को लोकतंत्र के महत्व को समझाया और चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी । इस दौरान कक्षा नवमीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व तथा चुनाव से जुड़ी बातें बताई गई। वहीं कोरोना काल के दौरान होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कैसे करें तथा कोविड 19 से किस तरह अपना बचाव करे इन सबकी जानकारी बच्चों को देकर उनके माध्यम से उनके स्वजनों तथा अन्य मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा। इस मौके पर संतोष कुमार, कमलेश कुमार तथा मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी