आंगनबाड़ी सेविका ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

लखीसराय । सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 07:37 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविका ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
आंगनबाड़ी सेविका ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

लखीसराय । सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली गई। प्रखंड कार्यालय परिसर से उक्त जागरुकता रैली बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता प्रसाद की अगुवाई में निकाली गई। रैली में महिला सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। मतदाता जागरुकता रैली से पूर्व प्रखंड कार्यालय के गेट पर रंगोली बनाई गई। उसके बाद प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मतदाता जागरुकता पोस्टर लेकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष नूतन कुमारी, शैल कुमारी, शोभा देवी,अस्मत बानो, गुंजन देवी, खावा राजपुर की प्रतिमा कुमारी सहित अन्य सेविका एवं सुपरवाइजर शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी