मतदाता जागरुकता रैली को बीडीओ ने दिखाई हरी झंडी

लखीसराय । सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 28 अक्टूबर को बिहार विधान सभा चुनाव में अधिक से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 06:30 PM (IST)
मतदाता जागरुकता रैली को बीडीओ ने दिखाई हरी झंडी
मतदाता जागरुकता रैली को बीडीओ ने दिखाई हरी झंडी

लखीसराय । सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 28 अक्टूबर को बिहार विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए सोमवार को बाइक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को घर से निकलकर मतदान करने और कराने की अपील की गई। बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर ने प्रखंड कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली में शामिल बाइक सवार को रवाना किया। बीडीओ ने बताया कि सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के 307 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि बाइक रैली प्रखंड मुख्यालय से कमला पेट्रोल तक गई। इस बीच नारे लगाकर लोगों को जागरुक किया गया। मौके पर एसआइ महिद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, अनन्त पांडेय, शिक्षक निगम कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी