शहर में निकली साइकिल रैली, जागरूक किए गए मतदाता

लखीसराय । मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 07:02 PM (IST)
शहर में निकली साइकिल रैली, जागरूक किए गए मतदाता
शहर में निकली साइकिल रैली, जागरूक किए गए मतदाता

लखीसराय । मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में शामिल लोग शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरे। इस दौरान लोगों को मतदाताओं को मतदान दिवस के मौके पर अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस बीच अब प्रत्येक रविवार को जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंडों में भी जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। साइकिल रैली की विधिवत शुरुआत जिला मुख्यालय में से हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रेमलता एवं हिना, डीपीएम जीविका अनिता कुमारी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। साइकिल रैली में स्काउट गाइड के बच्चों के अलावे केआरके उच्च विद्यालय लखीसराय, उच्च विद्यालय हसनपुर की छात्राएं, ताइक्वांडो कबड्डी, बैडमिटन आदि खेलों से जुड़े खिलाड़ी शामिल हुए। साइकिल रैली का शुभारंभ करते जिलाधिकारी कुछ दूर तक खुद साइकिल की सवारी की।इसके बाद डीएम के ओएसडी ब्रजेश विकल, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, स्काउट-गाइड के जिला सहायक आयुक्त मृत्युंजय कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अरविद कुमार रैली के आगे आगे साइकिल से चल रहे थे। रैली में शामिल छात्र-छात्रा व खिलाड़ी अपने अपने साइकिल में मतदाता जागरूकता स्लोगन का तख्ती लगाए हुए थे। साइकिल रैली समाहरणालय से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए लखीसराय रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे पुल तक गई। इसके बाद फिर वापस समाहरणालय पहुंचकर समापन किया गया। मुख्य सड़क पर ट्रैफिक बंद नहीं करने के कारण छात्र-छात्राओं को साइकिल चलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। साइकिल रैली के साथ स्वास्थ्य विभाग का एंबुलेंस भी चल रहा था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने इस मौके पर जिले के सभी मतदाताओं खासकर युवा मतदाताओं से 28 अक्टूबर को मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी