आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

लखीसराय । विधानसभा चुनाव 2020 के मद्दनेजर बड़हिया नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:12 AM (IST)
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

लखीसराय । विधानसभा चुनाव 2020 के मद्दनेजर बड़हिया नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसके तहत सोमवार को सीडीपीओ मोनिका रानी के नेतृत्व में प्रखंड एवं नगर क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं ने प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर बाइपास मोड़ होते हुए लोहिया चौक, बड़हिया बाजार होते हुए मस्जिद गली आदि जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका अपने हाथों में मतदाता जागरूकता का बैनर लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। लोगों से अपील की कि आप लोग हर हाल में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान सीडीपीओ मोनिका रानी ने बताया कि लखीसराय विधान सभा क्षेत्र में पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए इनके द्वारा रैली, रंगोली, पेंटिग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अन्नू कुमारी, आरती कुमारी, सुजाना वर्मा, अजय कुमार सहित कई आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी