पाताल जा रहा जल, तालाब में बन रहा घर

लखीसराय । सरकार गायब हो गए तालाब की खोज कर रही है। मकसद जल का संरक्षण करना है। इसके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:07 AM (IST)
पाताल जा रहा जल, तालाब में बन रहा घर
पाताल जा रहा जल, तालाब में बन रहा घर

लखीसराय । सरकार गायब हो गए तालाब की खोज कर रही है। मकसद जल का संरक्षण करना है। इसके लिए जल-जीवन-हरियाली योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत तालाब, आहर, पैन, कुआं आदि का जीर्णोद्धार एवं खोदाई कराने पर सरकारी राशि खर्च की जा रही है। वहीं जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत बुधौली बनकर पंचायत अंतर्गत लय गांव में सार्वजनिक तालाब पर घर और मंदिर का निर्माण करके उसका अस्तित्व मिटाने का काम किया जा रहा है।

तालाब में कराया जा रहा दुर्गा मंदिर का निर्माण

जल संकट से जूझ रही बुधौली बनकर पंचायत अंतर्गत लय गांव के लय मौजा स्थित खाता संख्या 534, खेसरा संख्या 1,240, रकबा चार एकड़ 43 डिसमिल गैरमजरूआ आम पोखर, पटवन की जमीन है। लय गांव को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए गांव का पानी उक्त तालाब में ही गिराया जा रहा है। गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उक्त तालाब का अतिक्रमण कर उसपर मकान बना लिया गया है। अब उस मकान के बचाव में कुछ ग्रामीणों को अपने पक्ष में करके वहां दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि लय गांव में दशकों पूर्व से ही ही दुर्गा मंदिर है। पंचायत में पेयजल के लिए मचा है हाहाकार

यह गांव जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में है। यहां का भूजल स्तर हर साल काफी नीचे चला जाता है। इस कारण गर्मी की आहट पाते ही बुधौली बनकर पंचायत के लय, खैरा, मंझियांवा, चंपानगर, धबोखर एवं उरैन पंचायत के विभिन्न गांवों में चापाकल एवं कुआं सूख जाता है। इस कारण पेयजल के लिए हाहाकार मच जाता है। पीएचईडी द्वारा टैंकर से पानी भेजकर उक्त दोनों पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों की प्यास बुझाई जाती है।

तालाब की जमीन पर दुर्गा मंदिर का निर्माण कराए जाने की सूचना पर चौकीदार को भेजकर रोक लगाने को कहा गया है। इसके बावजूद ग्रामीणों द्वारा मंदिर निर्माण कराया जा रहा है। कजरा थाना की पुलिस को मंदिर निर्माण कार्य पर रोक लगाने को कहा गया है। जल्दी ही उक्त तालाब की जमीन की मापी कराई जाएगी। इसके बाद उक्त तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत खोदाई कराई जाएगी। सुमित आनंद, अंचलाधिकारी, सूर्यगढ़ा, लखीसराय

chat bot
आपका साथी