सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से परेशानी

लखीसराय । केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत योजना एवं राज्य सरकार के लोहिया स्वच्छता कार्यक्रम के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:16 PM (IST)
सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से परेशानी
सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से परेशानी

लखीसराय । केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत योजना एवं राज्य सरकार के लोहिया स्वच्छता कार्यक्रम के तहत खुले में शौचमुक्त बनाने की कवायद के बीच एक-एक करके सभी पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। गांवों में इसका असर देखा भी जा रहा है, लेकिन इन सब के बीच मननपुर बाजार में जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बाजार में सड़कों की स्थिति खुले में शौच की गवाही दे रही है। मननपुर बाजार समेत प्रखंड के किसी भी चौक चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। हालत ये है कि प्रखंड क्षेत्र के मननपुर बाजार, मानपुर चौक, भलूई हॉलट स्थित बाजार, वंशीपुर स्टेशन स्थित बाजार, बन्नूबगीचा वीयर चौक सहित अन्य कई सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं लेकिन इस पर प्रशासन का बिल्कुल ध्यान नहीं जा रहा है। ---

महिलाओं को होती है परेशानी मननपुर बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। करीब दो किलोमीटर लंबे क्षेत्रफल में फैले मननपुर बाजार में हर दिन सैकड़ों लोग रोजमर्रा के कार्य से आते हैं। प्रत्येक वर्ष यहां दुर्गा पूजा व लक्ष्मी नारायण पूजा मेला भी लगता है। इसमें आसपास की कई पंचायतों के लोग आते हैं। मननपुर बाजार में महिलाओं की भागीदारी भी अच्छी खासी होती है लेकिन बाजार में आने वाले लोगों और दुकानदारों को शौचालय के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शौचालय व प्रसाधन की व्यवस्था नहीं रहने से वो इसका खामियाजा भुगतने को विवश होती हैं। ---

कहते हैं स्थानीय लोग

लखेंद्र वर्मा, अरविद वर्मा, कृष्णा मोदी, भाजपा नेता बासुकी विद, तनेश्वर यादव, बंटी वर्मा, पंकज गुप्ता, डॉ. बच्चू प्रसाद यादव, अजय वर्णबाल, भाजपा नेता विनय कुमार सिन्हा आदि का कहना है कि स्वच्छता अभियान के तहत लगभग घर-घर शौचालय का निर्माण हो चुका है लेकिन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मननपुर बाजार को इससे उपेक्षित रखा है। अति व्यस्त रहने वाले मननपुर बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने के कारण यहां के दुकानदार सहित बाजार में आने-जाने वालों को शौच के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार में शौचालय के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था की सख्त जरूरत है। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से जल्द इस समस्या पर ध्यान देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी