निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, किया बवाल

संवाद सहयोगी लखीसराय कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास रोड के समीप स्थित मुस्कान नर्सिंग होम म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:40 PM (IST)
निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, किया बवाल
निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, किया बवाल

संवाद सहयोगी, लखीसराय : कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास रोड के समीप स्थित मुस्कान नर्सिंग होम में सिजेरियन प्रसव कराने के पांचवें दिन पटना के नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत हो गई। इसको लेकर मृतका प्रसूता के स्वजनों ने सोमवार को प्रसूता के शव को मुस्कान नर्सिंग होम परिसर में रखकर जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पाकर कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस मुस्कान नर्सिंग होम पहुंचकर स्वजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष ने स्वजनों को मुस्कान नर्सिंग होम के विरुद्ध मामला दर्ज कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाने को भी कहा गया परंतु स्वजन मुस्कान नर्सिंग होम परिसर से प्रसूता के शव को उठाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद नर्सिंग होम संचालक के प्रयास से मृतका प्रसूता के स्वजनों एवं मुस्कान नर्सिंग होम के संचालक के साथ गुप्त वार्ता कराई गई। वार्ता के सफल होने के बाद स्वजन मृतका प्रसूता के शव को मुस्कान नर्सिंग होम परिसर से उठाकर दाह-संस्कार के लिए ले गए। इधर कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शुरुआती दौर में मृतका प्रसूता के स्वजन मुस्कान नर्सिंग होम के संचालक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। बाद में स्वजन अपनी बात से मुकर गए तथा थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया। इस कारण पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेज पाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कछियाना के गुलशन कुमार की पत्नी आरती देवी का विगत एक दिसंबर को मुस्कान नर्सिंग होम में सिजेरियन प्रसव कराया गया। उसके बाद से वह नर्सिंग होम में ही भर्ती थी। रविवार को प्रसूता आरती देवी की हालत बिगड़ गई। इसके बाद मुस्कान नर्सिंग होम के संचालक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित सारांश हास्पिटल रेफर किया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई परंतु सारांश हास्पिटल के संचालक द्वारा मृतका प्रसूता को जीवित बताकर इलाज के बहाने स्वजनों से 23,900 रुपये वसूल कर लिया। इसके बाद रविवार की शाम आरती देवी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सोमवार को मृतका प्रसूता के स्वजन ग्रामणों के साथ मिलकर शव को लाकर मुस्कान नर्सिंग होम के परिसर में रखकर नर्सिंग होम के संचालक पर इलाज में लापरवाही बरतने एवं इलाज से संबंधित कागजात नहीं देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगा।

chat bot
आपका साथी