ईंट लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

लखीसराय। हलसी थाना क्षेत्र के कुसुमतार गांव में शुक्रवार की देर शाम ईंट लदा ट्रैक्टर दुघ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 10:59 PM (IST)
ईंट लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
ईंट लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

लखीसराय। हलसी थाना क्षेत्र के कुसुमतार गांव में शुक्रवार की देर शाम ईंट लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें दबकर चालक की मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चंपानगर गांव निवासी सुरेंद्र मांझी के 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार मांझी के रूप में की गई। इसके अलावा ट्रैक्टर पर सवार तीन मजदूर जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक राजन कुमार मांझी शुक्रवार की शाम करीब छह बजे मतासी गांव स्थित चिमनी भट्ठा पर से ईंट लेकर ग्राहक के पास कुसुमतार गांव गिराने जा रहा था। कुसुमतार गांव के समीप पक्की रोड से नीचे उतारकर खेत होकर जाने के दौरान ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इंजन एवं ट्रॉली के बीच चालक दब गया और उसकी मृत्यु मौके पर हो गई। ट्रैक्टर पर सवार तीन मजदूर जख्मी हो गए। वे लोग निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराकर अपने-अपने घर चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रक की ठोकर से बाइक चालक की मौत, एक अन्य सवार जख्मी

सूर्यगढ़ा बाजार में एनएच 80 पर शुक्रवार की देर शाम एक लापरवाह ट्रक चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। इससे बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक मामूली रूप से जख्मी होकर बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित गोकुल नंदन कॉम्प्लेक्स के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। बाइक सवार नीचे गिर गया वहीं ट्रक लेकर उसका चालक भागने लगा। इसी दौरान सूर्यगढ़ा थाना की पेट्रोलिग पार्टी ने जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद स्वजन इलाज के लिए बेगूसराय ले गए। वहां उसकी मौत शनिवार को हो गई। उसकी पहचान बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत सलहा बिद टोली निवासी कमली यादव के पुत्र लाल यादव के रूप में की गई। उधर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर लिया है। बाइक पर सवार एक अन्य युवक रंजीत यादव मामूली रूप से जख्मी होकर बाल-बाल बच गए। सूर्यगढ़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष बाल मुकुंद राय ने बताया कि मृतक के स्वजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आलोक में केस दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी